स्वतंत्रता दिवस समारोह की सभी तैयारियां पूर्ण


स्वतंत्रता दिवस समारोह की सभी तैयारियां पूर्ण

राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की सभी तैयारियां पूर्ण हो गयी हैं। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की उपस्थिति में मुख्य कार्यक्रम प्रात: 9:05 बजे प्रारंभ होगा। इस समारोह हेतु

 

राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की सभी तैयारियां पूर्ण हो गयी हैं। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की उपस्थिति में मुख्य कार्यक्रम प्रात: 9:05 बजे प्रारंभ होगा। इस समारोह हेतु महाराणा भूपाल स्टेडियम को तिरंगामय बना दिया गया है।

समारोह में विशिष्ट अतिथियों, गणमान्य व्यक्तियों, अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों व आमंत्रित अन्य अतिथियों के प्रवेश एवं बैठने की समुचित व्यवस्था की गयी है।

मुख्य स्टेडियम भवन के प्लेट फार्म प्रवेश द्वारा सं. 1 (लवकुश स्टेडियम छोर) पर माननीय मुख्यमंत्री, मंत्रीगण, अध्यक्ष/उपाध्यक्ष, राजस्थान विधानसभा, विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता, पूर्व राजयपालगण/पूर्व मुख्यमंत्रीगण, सरकारी मुख्य सचेतक, संसदीय सचिवगण, लोकायुक्त, मुख्य सूचना आयुक्त, मुख्य न्यायाधिपति एवं न्यायाधिपतिगण, राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यगण तथा केन्द्र सरकार में राज्य के मंत्रीगण, आयुक्त राज्य चुनाव आयोग तथा मंत्री-स्तर के विशिष्ट आमंत्रित महाधिवक्ता, सत्ता पक्ष एवं प्रतिपक्ष राजनेतिक दलों के राज्य अध्यक्षगण, महामहिम राज्यपाल/माननीय मुख्यमंत्री के अतिथि एवं उनके परिवाजन, मुख्य सचिव, अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रमुख शासन सचिव, कुलपति, महानिदेशक पुलिस, विभिन्न आयोगों के अध्यक्षगण, जनरल ऑफिसर कमाण्डिंग इन चीफ, सब ऐरिया कमाण्डर 61 आई सब ऐरिया जयपुर आदि के लिए बैठने की व्यवस्था की गई है।

मुख्य मंच की बायी ओर प्रवेश द्वार संख्या-01, लवकुश स्टेडियम छोर पर शासन सचिव, महानिरीक्षक पुलिस, पूर्व मुख्य सचिव, पूर्व महानिदेशक पुलिस, मुख्य महालेखाकार, जिला एवं सत्र न्यायाधीश, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश, मुख्य आयकर आयुक्त एवं केन्द्र सरकार के राज्य स्तरीय अधिकारीगण तथा स्टेशन इन्चार्ज, एयरफोर्स स्टेशन, जयपुर, जनरल मैनेजर, रेलवे मंडल जयपुर एवं इनके समकक्ष स्तर के उच्च अधिकारीगणों आदि के बैठने की व्यवस्था की गयी है।

मुख्य मंच के बायी ओर प्रवेश द्वार संख्या 4, गुरू गोविंद सिंह स्कूल छोर पवेलियन की तरफ आमंत्रित अतिथिगणों के बैठने की व्यवस्था की गयी है।

मुख्य मंच के दायी ओर प्रवेश द्वार संख्या 3, गुरू गोविंद सिंह स्कूल छोर पर पुरस्कार प्राप्तकर्ता एवं उनके परिवारजनों के बैठने की व्यवस्था की गयी है। पुरस्कार प्राप्तकर्ताओ के परिवारजनों के दायीं ओर बने कक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों एवं अन्य राजपत्रित अधिकारियों एवं अन्य अतिथियों, प्रेस प्रतिनिधियो, दूरदर्शन, आकाशवाणी, निजी टी.वी. चैनल के प्रतिनिधिगणों के बैठने की व्यवस्था की गयी है।

स्टेडियम के मुख्य मंच के पीछे प्रवेश द्वार संख्या 4, गुरू गोविंद सिंह स्कूल छोर पवेलियन की तरफ स्वतंत्रता सेनानियों एवं उनके सहयोगी, भूतपूर्व मंत्रीगण, सांसदगण, विधायकगण, जिला प्रमुख, महापौर नगर निगम, अध्यक्ष नगर विकास न्यास के बैठने की व्यवस्था की गयी है।

स्टेडियम के मुख्य मंच के दायी ओर प्रवेश द्वार संख्या 4, गुरू गोविंद सिंह स्कूल छोर पवेलियन की तरफ जिला परिषद सदस्य, प्रधान, पार्षदगण, अन्य आमंत्रित जन प्रतिनिधिगण, उदयपुर संभाग के गणमान्य अतिथियों के बैठने की व्यवस्था की गयी है।

महाराणा भूपाल स्टेडियम के गेट संख्या 2 (पहाडी बस स्टेण्ड छोर) पर आम जनता के बैठने की व्यवस्था की गयी है एवं एक भाग केवल महिलाओं के लिए आरक्षित रखा गया है। समस्त व्यवस्थाओं व अतिथियों के स्वागत हेतु अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी संभागीय आयुक्त एवं जिला कलक्टर, उदयपुर के स्तर पर लगाई गई है।

स्वाधीनता दिवस समारोह 2014 के आयोजन हेतु ड्यूटी पर नियुक्त अधिकारियों व कर्मचारियों को कार्ड उपलब्ध कराये गये है। प्रत्येक पुरस्कार प्राप्तकर्ता के परिवार के लिए पांच कार्ड दिये गये है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags