ऑल राजस्थान स्टेट कूडो मार्शल आर्ट प्रशिक्षण शिविर


ऑल राजस्थान स्टेट कूडो मार्शल आर्ट प्रशिक्षण शिविर

कूडो एसोसिएशन ऑफ राजस्थान के तत्वावधान में तृतीय चार दिवसीय राज्य स्तरीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर गुरूवार को न्यू भुपालपुरा स्थित सीपीएस स्कूल में प्रारम्भ होगा। इसी की कूडो ओपन चेम्पियनशीप 1 जनवरी को एरिना एवं सीपीएस स्कूल में आयोजित की जाएगी।

 
ऑल राजस्थान स्टेट कूडो मार्शल आर्ट प्रशिक्षण शिविर

कूडो एसोसिएशन ऑफ राजस्थान के तत्वावधान में तृतीय चार दिवसीय राज्य स्तरीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर गुरूवार को न्यू भुपालपुरा स्थित सीपीएस स्कूल में प्रारम्भ होगा। इसी की कूडो ओपन चेम्पियनशीप 1 जनवरी को एरिना एवं सीपीएस स्कूल में आयोजित की जाएगी।

कूडो राजस्थान के चेयरमेन एवं 6 डिग्री ब्लैकबेल्ट अन्तर्राष्ट्रीय मुख्य प्रशिक्षक रेन्शी राजकुमार मेनारिया ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि 29 दिसम्बर 2016 से 1 जनवरी 2017 तक आयोजित होने वाले इस फुल कॉन्टेटेस्ट मार्शल आर्ट के इस प्रशिक्षण शिविर में राज्य के 10 जिलों 250 से अधिक लड़के-लड़कियां भाग लेंगे। उन्होेंने बताया कि राष्ट्रीय स्तर की कूडो प्रतियोगिता में भाग लेने से पूर्व इस प्रकार के प्रशिक्षण शिविर में भाग लेना अनिवार्य होता है, लेकिन आगामी फरवरी माह में आयोजित होने वाले कूडो जूनियर एवं सीनियर वर्ल्ड कप कूडो के आयोजन की दृष्टि से यह शिविर और अधिक महत्वपूर्ण हो गया है।

मेनारिया ने बताया कि इस शिविर के लिए विशेष रूप से कूडो इन्टरनेशनल फेडरेशन ऑफ इण्डिया के मुख्य प्रशिक्षक एवं चेयरमेन सोशिहान मेहुल वोरा एवं तकनीकी प्रमुख 8 डिग्री बेल्ट एवं लाईफटार्ठम अचीवमेन्ट अवार्ड से सम्मानित हान्शी परसी बहमानी को मुबंई मुख्यालय से यहाँ आमंत्रित किया गया है। इस प्रशिक्षण शिविर में कूडो खिलाडि़यों को कमाण्डो स्तर की सभी बाधाओं एवं चुनौतियों का सामना करने के साथ-साथ खेल के राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय तकनीकी नियमों व आत्मरक्षा की खास गुप्त तकनीकों का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags