झील स्वैच्छिक कार्यकर्ताओं ने नव वर्ष का प्रारम्भ पिछोला अमरकुंड क्षेत्र की सफाई से की। झील प्रेमियो ने शहरवासियों एवं प्रशासन से वर्षपर्यंत झीलो को गंदगी से मुक्त रखने का संकल्प लेने का आग्रह किया।
झील मित्र संस्थान,झील संरक्षण समिति एवं डॉ मोहन सिंह मेहता मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा आयोजित श्रमदान से झील क्षेत्र से भारी मात्रा में घरेलु कचरा,पॉलीथिन,खाद्य सामग्री व जलीय घास निकाली।
श्रमदान में पल्लव दत्ता, दीपेश स्वर्णकार, कमलेश पुरोहित,तेज शंकर पालीवाल, डॉ अनिल मेहता व नन्द किशोर शर्मा ने भाग लिया।
श्रमदान पश्चात आयोजित संवाद में सीवरेज की समस्या के जस के तज बनी रहने पर घोर आश्चर्य व्यक्त किया गया।
तेज शंकर पालीवाल ने कहा कि महापौर सहित अधिकारियो के दौरों कै के बावजूद समस्या का स्थाई हल नहीं निकल पाना दुखद है। डॉ अनिल मेहता ने कहा कि सीवरेज की समस्या नियमित साफ सफाई , संधारण से जुडी है। जो भी इसमें लापरवाही कर रहे है उन्हें चेताने तथा कार्यवाही करना जरुरी है। नन्द किशोर शर्मा ने झीलो में विसर्जित की जा रही गन्दगी को रोकने के लिए लेक पेट्रोल टीम को सतर्क रहने की जरूरत है।