बेहतर स्वास्थ्य से बच्चे का सर्वांगीण विकास : सांसद मीणा


बेहतर स्वास्थ्य से बच्चे का सर्वांगीण विकास : सांसद मीणा

सपोर्ट मार्इ स्कूल अभियान के दूसरे चरण में मंगलवार को उदयपुर जिले के प्रथम विधालय जीर्णोधार के रूप में राजकीय माध्यमिक विधालय सरू का चयन किया गया। अभियान का शुभारंभ उदयपुर सांसद रघुवीर मीणा ने किया। स्थानीय गैर सरकारी संगठन सेवा मंदिर को इसका भागीदार बनाया गया जो कि पहले से ही उदयपुर व राजसमन्द जिलों के विभिन्न गांवों में 8 राजकीय स्कूलों में ऐसे कार्य कर चुका है।

 
बेहतर स्वास्थ्य से बच्चे का सर्वांगीण विकास : सांसद मीणा

सपोर्ट मार्इ स्कूल अभियान के दूसरे चरण में मंगलवार को उदयपुर जिले के प्रथम विधालय जीर्णोधार के रूप में राजकीय माध्यमिक विधालय सरू का चयन किया गया। अभियान का शुभारंभ उदयपुर सांसद रघुवीर मीणा ने किया। स्थानीय गैर सरकारी संगठन सेवा मंदिर को इसका भागीदार बनाया गया जो कि पहले से ही उदयपुर व राजसमन्द जिलों के विभिन्न गांवों में 8 राजकीय स्कूलों में ऐसे कार्य कर चुका है।

सांसद रघुवीर मीणा ने कहा कि यह प्रयास सराहनीय है। अभियान के तहत देश के कर्इ स्कूलों में शौचालय सुविधा, स्वच्छ पानी का प्रबंध, नालियों का निर्माण तथा वाटर हार्वेसिटंग जैसे महत्वपूर्ण कार्य संपादित किए हैं। उन्होंने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण काम शिक्षा और स्वास्थ्य का है।

उन्होंने कहा कि केरल की तरह राजस्थान ही नहीं वरन पूरा देश शिक्षित और जागरूक हो और यह समझो कि हमारे क्या अधिकार हैं? इस अवसर पर सांसद रघुवीर मीणा ने दसवी कक्षा के बच्चों के पढने के लिए दो कमरे बनवाने हेतु सांसद मद से 6 लाख रूपये देने की घोषणा की और पांच किमी से अधिक दूरी से आने वाली राधा मीणा, ज्योति मीणा, लीला मीणा, ममता मीणा, कृपा मीणा, गौरी मीणा, रमीला मीणा, मोनिका मीणा, मीनाक्षी मीणा, पि्रयंका मीणा, विमलेश मीणा एवं सुशीला मीणा को साइकिलें प्रदान की।

इस मौके पर कोकाकोला इंडिया व पशिचमी एशिया की जनरल मैनेजर सीएसआर नीलिमा खेतान ने कहा कि राजकीय माध्यमिक विधालयों का समपर्ण का यह कार्यक्रम सपोर्ट मार्इ स्कूल श्रंखला का एक हिस्सा है। इस अभियान के माध्यम से हमारा यह प्रयास रहेगा कि स्वास्थ्यपरक, सक्रिय और प्रसन्नचित्त वातावरण वाले स्कूलों का निर्माण हो तथा ग्रामीण और शहरी स्कूलों में सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हों।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags