जीएसटी के साथ रेरा पर भी महत्वपुर्ण जानकारी देंगे व्यवसाइयों को
फैडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री (फोर्टी) की उदयपुर संभाग शाखा द्वारा गुडस एण्ड सर्विस टेक्स और रियल इस्टेट रेगुलेशन एक्ट (जीएसटी एण्ड रेरा) पर शनिवार, 27 मई को होेने वाले सेमिनार कि अन्तिम रूपरेखा बनाने के उद्देश्य से मादड़ी इंडस्ट्रीयल एरिया स्थित लोटस हाई टेक इंडस्ट्री पर फोर्टी कमेटी सदस्यो कि एक सभा का आयोजन किया गया जिसकि अध्यक्षता संभागीय अध्यक्ष प्रवीण सुथार ने करते हुए कहा कि सरकार द्वारा जीएसटी शीघ्र लागु होने वाला है इसके प्रति जागरूकता लाने के लिए एवं उद्यमीयो व व्यापारीयो तथा आम जनता को इसकी जानकारी देने के लिए फोर्टी अपना योगदान दे रही है।
फैडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री (फोर्टी) की उदयपुर संभाग शाखा द्वारा गुडस एण्ड सर्विस टेक्स और रियल इस्टेट रेगुलेशन एक्ट (जीएसटी एण्ड रेरा) पर शनिवार, 27 मई को होेने वाले सेमिनार कि अन्तिम रूपरेखा बनाने के उद्देश्य से मादड़ी इंडस्ट्रीयल एरिया स्थित लोटस हाई टेक इंडस्ट्री पर फोर्टी कमेटी सदस्यो कि एक सभा का आयोजन किया गया जिसकि अध्यक्षता संभागीय अध्यक्ष प्रवीण सुथार ने करते हुए कहा कि सरकार द्वारा जीएसटी शीघ्र लागु होने वाला है इसके प्रति जागरूकता लाने के लिए एवं उद्यमीयो व व्यापारीयो तथा आम जनता को इसकी जानकारी देने के लिए फोर्टी अपना योगदान दे रही है।
फोर्टी राजस्थान के अध्यक्ष श्री सुरेश अग्रवाल के सुझाव पर उदयपुर संभाग में एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया जा रहा हैं जिसका मार्गदर्शन फोर्टी राजस्थान महामंत्री सीए विजय गर्ग करेंगे एवं साथ ही मुख्य विषय पर संबोधन भी देंगे जिससे यह सेमिनार अत्यन्त महत्वपुर्ण साबित होगा। साथ ही मकान खरीदार और बिल्डर्स एण्ड डेवलपर्स के मध्य पारदर्शिता लाने हेतु सरकार द्वारा रेरा लागु होने वाला हैं जो वर्तमान में एक महत्वपुर्ण विषय हैं लेकिन मकान खरीदार और बिल्डर्स एण्ड डेवलपर्स के पास इसकी पुर्ण जानकारी नही है अतः सेमिनार में इस पर भी सेशन दिया जाएगा।
सेमिनार कमेटी के चैयरमेन सीए राजन बया ने बताया कि सेमिनार में जयपुर के विषय विशेषज्ञ एडवोकेट श्री पंकज द्वारा गुडस एण्ड सर्विस टेक्स एवं सीए श्री संजय द्वारा रियल इस्टेट रेगुलेशन एक्ट के प्रावधानो व प्रभावो पर जानकारी दी जाएगी। उन्होने बताया कि सेमिनार दो सत्रो में सम्पन्न होगा प्रथम सत्र कि अध्यक्षता उदयपुर सांसद श्री अर्जुनलाल मीणा करेंगे एवं द्वितीय सत्र कि अध्यक्षता उदयपुर के महापौर श्री चन्द्र सिंह कोठारी करेंगे।
इनहाउस कमेटी के चैयरमेन हिमांशु पानेरी ने बताया कि सेमिनार 27 मई शनिवार को सायं 3ः45 बजे द इंस्टिट्युट ऑफ इंजीनियर्स, उदयपुर लोकल सेन्टर, 128, हिरनमंगरी, सेक्टर-11, उदयपुर मे शुरू होगा। उन्होने सेमिनार स्थल का अवलोकन किया और कार्यक्रम कि रूपरेखा बनाई।
स्वागत कमेटी के चेयरमेन मनोज जोशी ने बताया कि सेमिनार कि में सेन्ट्रल एक्साइज एंड सर्विस टेक्स के आयुक्त व मुख्य अधिकारी भी हिस्सा लेंगे।रजिस्ट्रेशन कमेटी के चेयरमेन अरविन्द अग्रवाल ने बताया कि सेमिनार में हिस्सा लेने हेतु शहरवासियो में उत्साह हैं इसे देखते हुए रजिस्ट्रेशन 26 मई तक करेंगे।
सह सचिव इन्द्र कुमार सुथार ने बताया कि शहरवासियो को रजिस्ट्रेशन कराने मे समस्या ना आये इसलिए शहर के अलग अलग हिस्सो में निम्न 6 रजिस्ट्रेशन सेन्टर बनाए गये है जिन पर रजिस्ट्रेशन प्रकिया पुरी कर सेमिनार में हिस्सा लिया जा सकेगा- 1. सीए राजन बया, 207 मंगलम फन स्कवेयर, दुर्गा नर्सरी रोड (9414164514) 2. सीए नरेश माहेश्वरी, 106 बापना पेलेस, हजारेश्वर कॉलोनी, कोर्ट सर्किल के पास (9414235521) 3. संदीप गुप्ता, दिप वायर एण्ड हार्डवेअर, 117, हवामंगरी, सुखेर (9414168658) 4. नारायण डांगी, हर्ष इलेक्ट्रीक एण्ड इंजीनियरींग, जी 1-9, आई आई डी सेन्टर, कलड़वास (9461092592) 5. राजेश गोतम, आर आर बिल्डर्स यूको बैंक के सामने, मैनरोड, सेक्टर-14 (9414185637) 6. मनीष भाणावत, रिक्वायर बिज़नेस कारपोरेशन, मादड़ी इण्डस्ट्रियल एरिया, रोड न. 3 के सामने (9829242322) ।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal