बच्चों के अभिनय में सुनाई दिये नारीत्व के अल्फ़ाज़
नाट्यांश सोसाइटी ऑफ ड्रामैटिक एंड परफ़ोरमिंग आर्ट्स एवं भारतीय लोक काला मण्डल के सयुक्त तत्वावधान में छठा राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव अल्फ़ाज़- 2018 के अंतर्गत दिनांक 24 नवंबर को महाराष्ट्र भवन, भोपालपुरा मे लघु नाटक प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता शहर के कई स्कूलो के लगभग 150 नन्हें कलाकारों ने बेटी बचाओ, दहेज के खिलाफ आवाज, समानता का अधिकार, औरतों का समाज मे स्थान और महिला सशक्तिकरण जेसे विषयो पर केन्द्रित लघु नाटक के जरिये अपने दमदार अभिनय के रंग दिखाये।
नाट्यांश सोसाइटी ऑफ ड्रामैटिक एंड परफ़ोरमिंग आर्ट्स एवं भारतीय लोक काला मण्डल के सयुक्त तत्वावधान में छठा राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव अल्फ़ाज़- 2018 के अंतर्गत दिनांक 24 नवंबर को महाराष्ट्र भवन, भोपालपुरा मे लघु नाटक प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता शहर के कई स्कूलो के लगभग 150 नन्हें कलाकारों ने बेटी बचाओ, दहेज के खिलाफ आवाज, समानता का अधिकार, औरतों का समाज मे स्थान और महिला सशक्तिकरण जेसे विषयो पर केन्द्रित लघु नाटक के जरिये अपने दमदार अभिनय के रंग दिखाये।
इस प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल मे शहर के जाने माने वरिष्ठ नाट्य कर्मी श्री विलास जानवे एवं श्री दीपक जोशी जी थे। निर्णायक मण्डल ने गणेश वंदना कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
कार्यक्रम के संयोजक मोहम्मद रिज़वान मंसूरी ने बताया की बच्चों के अभिनय गुर देखकर बच्चों के साथ बड़े भी उत्साहित हुए। अल्फाज के अंतर्गत हो रही इन सभी प्रतियोगिताओं का मुख्य उद्देशय बच्चो एवं युवाओं को कला एवं रंगमंच के क्षेत्र मे आगे लाना और नारी जीवन के अनदेखे पहलुओ की कला के जरिये जानकारी देना है।
Download the UT Android App for more news and updates from Udaipur
इस प्रतियोगिता में निर्णायक मण्डलों द्वारा चयनित विजेताओं में प्रथम स्थान पर सेंट्रल अकेडमी सेक्टर 5 के विधार्थी रहे। प्रथम उपविजेता सैंट अन्थोनी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 14 के विद्यार्थी और द्वितीय उपविजेता सीडलिंग द वर्ल्ड स्कूल के प्रतिभागी रहे। इस प्रतियोगीता में श्रेष्ठ अभिनेता और अभिनेत्री तथा श्रेष्ठ संवाद का भी चयन किया गया जिसमे दिग्विजय सिंह, वैष्णवी तिवारी और रियांशी चौहान को पुरस्कृत किया गया।
दोनों ही निर्णायको ने प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले सभी बच्चो की प्रशंसा करते हुए उत्साहवर्धन किया एवं अभिनय के कुछ गुर भी सिखाये। विजेताओं को ट्रॉफीया और सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिये गए।
नाट्यांश के संस्थापक अमित श्रीमाली ने बताया की राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव अल्फ़ाज़ मे नाटकों के अलवा विभिन्न कला से जुडी गतिविधिया भी आयोजित कि जा रही है जिसमें क्रमशः कहानी पाठ, कविता पाठ, नुक्कड़ नाटक, ऑनलाइन फोटोग्राफी प्रतियोगिता, ऑन द स्पॉट चित्रकला प्रतियोगिता, पूर्णाकी नाटक एवं विभिन्न कला प्रदर्शनियों का आयोजन किया जा रहा है। अल्फाज़ 2018 में पूर्णांकी नाटको का मंचन भारतीय लोक कला मंडल के सभागार में 30 नवम्बर से 3 दिसम्बर तक सायः 6:30 बजे किया जायेगा और जनसहभागिता से होने वाले इस कार्यक्रम में दर्शको का प्रवेश पुर्णतः निशुल्क रहेगा।
आज होगी चित्रकला प्रतियोगिता
छठा राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव ‘अल्फाज़ 2018’ के अंतर्गत ‘चित्रकला प्रतियोगिता’ का आयोजन रविवार सुबह 10 बजे शहर के अरवाना शॉपिंग सेंटर, हाथीपोल में किया जायेगा। शहर के लगभग 50 विद्यालयों के विद्यार्थी इसमे भाग लेगे | इस प्रतियोगिता मे ‘कन्या भ्रूणहत्या’, ‘समाज मे नारी की स्थिति’ और ‘मैं और मेरी माँ’ विषयों पर चित्र बनाए जा सकेंगे।
इस प्रतियोगिता में छात्रों को दो वर्गों में बांटा गया है। जुनियर वर्ग में कक्षा 5 से 8 तक के विद्यार्थी और सिनियर वर्ग में कक्षा 9 से 12 तक के छात्र भाग ले सकेगे। दोनों वर्गों में प्रथम आने वाले विद्यार्थी और दो उपविजेता ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान की जाएगी। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिये जायेंगे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal