पूर्व छात्र परिषद् ने 21 सेना जवानों को किया सम्मानित


पूर्व छात्र परिषद् ने 21 सेना जवानों को किया सम्मानित

उदयपुर 23 मार्च। विद्या भारती के विद्या निकेतन पूर्व छात्र परिषद् जिला उदयपुर के द्वारा आयोजित वीर रंगोत्सव कार्यक्रम का आयोजन सेक्टर 4 स्थित बालिका सभागार, विद्या निकेतन स्कूल में सम्पन्न हुआ। पूर्व छात्र परिषद् के सहसंयोजक राज राजेश्वर जैन ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन से हुआ।

 

पूर्व छात्र परिषद् ने 21 सेना जवानों को किया सम्मानित

उदयपुर 23 मार्च। विद्या भारती के विद्या निकेतन पूर्व छात्र परिषद् जिला उदयपुर के द्वारा आयोजित वीर रंगोत्सव कार्यक्रम का आयोजन सेक्टर 4 स्थित बालिका सभागार, विद्या निकेतन स्कूल में सम्पन्न हुआ। पूर्व छात्र परिषद् के सहसंयोजक राज राजेश्वर जैन ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन से हुआ।

सभी अतिथियों का स्वागत पूर्व छात्र परिषद् के पूर्व छात्र परिषद् जिला संयोजक डाॅ. जिनेन्द्र शास्त्री ने किया एवं कार्यक्रम के मुख्य उद्बोधन एकलिंग छावनी एडम कमाण्डेंट दीपक रामपाल ने सम्बोधित करते हुए कहा कि सेना के जवान आम जनता से ही आते है जिन्हें सेना तराश कर योग्य सैनिक बनाती है। उन्होंने सेना की ओर से यह आश्वासन दिया कि कभी भी भारतीय तिरंगे को झुकने नहीं देंगे। दुश्मनों को चाहे चीन हो, चाहे पाकिस्तान जिस भाषा में समझते है उसी भाषा में समझाएंगे।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता विद्या भारती के प्रांत संगठन मंत्री ने कहा कि समाज में चरित्र निर्माण का कार्य विद्यालय में भारतीय संस्कारों का समावेश कर किया जा सकता है। जिसे विद्या भारती पूरे देश में इस कार्य को कर रही है। बच्चों की प्रारंभिक केवल मातृ भाषा में हो।

Download the UT Android App for more news and updates from Udaipur

कार्यक्रम में कर्नल दीपक रामपाल, कर्नल संजय त्यागी, रिटायर्ड कर्नल के.एस. शक्तावत, विद्या भारती प्रांत संगठन मंत्री गोविन्द कुमार, सहमंत्री भंवर लाल शर्मा, विद्या भारती के जिला सचिव रमेश चन्द्र शुक्ल, विद्या भारती जिला उपाध्यक्ष डाॅ. मधुसुदन शर्मा, पूर्व छात्र परिषद् जिला संयोजक डाॅ. जिनेन्द्र शास्त्री, प्रांत संयोजक डाॅ. विक्रम मेनारया, सह संयोजक राज राजेश्वर जैन, भारत चौबीसा, राजेश माली, सूचना प्रभारी कमलेन्द्र सिंह केमरी, प्रधानाचार्य प्रभात आमेटा, मीना बागरेचा थे।

26 सेना जवानों का किया सम्मान –

कार्यक्रम में भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरू के शहादत दिवस के अवसर पर सेना जवानों को भगत सिंह को मोमेन्टो, उपहरणा, गुलाब का गुलदस्ता, हल्दीघाटी मिट्टी का तिलक, से 26 सेना जवानों का सम्मान किया गया जिसमें 12वीं बटालियन राजपुताना रेजीमेंट के नायाब सुबेदार नरेन्द्र सिंह, नायक अरूण कुमार, नायक दीपक कुमार, हवलदार राकेश कुमार, चंदन सिंह, लांस नायक विरेन्द्र सिंह, रायफल मैंन ललित कुमार सिंह, अमित नैन, अविनिश, हेमन्त, सुनिल कुमार का सम्मान किया गया। 16वीं सिख रेजीमेंट के सुबेदार नजर सिंह, नायक सुबेदार सुखबिन्दर सिंह, राम सिंह, हवलदार रबिन्दर सिंह, यादवेन्द्र सिंह, दिलबाग सिंह, नायक परमजीत सिंह, नायक हरजीत सिंह, सिपाही तरसेम सिंह, धरमवीर सिंह, गुरनेल सिंह, कुलदीप सिंह का सम्मान किया गया।

विद्या भारती के विद्या निकेतन पूर्व छात्र परिषद् ने अपने कार्यक्रम में सेना जवानों को पाकर गर्व महसूस किया और ’’हाउ द जोश हाई सर’’ ’’भारतीय सेना जिन्दाबाद’’ के गगनभेदी नारों से वातावरण को गुजायमान कर दिया। सैनिकों ने अपने आप को जनता के बीच सम्मान पाकर अत्यधिक हर्ष एवं गर्व एवं जिम्मेदारी का अनुभव किया। सेना और आम जनता के बीच मैत्री भाव एवं समन्वय के दृष्टिकोण से यह कार्यक्रम अत्यधिक सफल रहा।

इस अवसर पर खेरवाड़ा से उज्जवल जैन, ज्ञानेन्द्र गर्ग, सलुम्बर से भूपेन्द्र चास्टा, नरेश वैष्णव, सेक्टर 4 से दीपक मेनारिया, प्रशान्त विग, सौरभ गौलछा, सुरेश सिंह चौहान, करण खोखावत, डी.पी. मिश्रा, संजय लोढा, कविश नागदा, गौरव जैन, आदि कई पूर्व छात्रों ने कार्यक्रम में भाग लिया। सूचना प्रभारी कमलेन्द्र सिंह केमरी ने बताया कि विद्या भारती संस्थान द्वारा संचालित विद्यालयों में प्रतिवर्ष त्योहारों के अवसर पर इस प्रकार से पूर्व छात्रों का स्नेह मिलन आयोजित जिला स्तर से लेकर अखिल भारतीय स्तर तक आयोजित किया जाता है। इसी के अन्तर्गत इस बार उदयपुर जिले में आज 23 मार्च को शहीद दिवस के अवसर सैनिकों का सम्मान कर होली मिलन के साथ साथ वीर रंगोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal