अमेरीकी रोटरी फ्रेंडशीप एक्सचेंज टीम का उदयपुर में भव्य स्वागत
अमेरीका के रोटरी प्रान्त 5890 कीे 6 सदस्यीय रोटरी फ्रेडंशीप एक्सचेंज टीम आज उदयपुर पहुंची। उनका रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा रोटरी बजाज भवन में स्वागत किया गया।
अमेरीका के रोटरी प्रान्त 5890 कीे 6 सदस्यीय रोटरी फ्रेडंशीप एक्सचेंज टीम आज उदयपुर पहुंची। उनका रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा रोटरी बजाज भवन में स्वागत किया गया।
क्लब अध्यक्ष डॉ. बी.एल.सिरोया ने बताया कि उपरोक्त दल का स्वागत फाउण्डेशन चेयरमेन पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी,डॉ.यशवन्तसिंह कोठारी, डीजीएन रमेश चौधरी, सचिव डॉ.नरेन्द्र धींग, अध्यक्ष निर्वाचित गजेन्द्र जोधावत,रोटेरियन सीमासिंह,सहायक प्रान्तपाल डॉ. स्वीटी छाबड़ा, सहायक प्रान्तपाल सुशील बंाठिया व कांता जोधावत ने किया।
निमल सिंघवी ने बताया कि आपसी विनिमय के तहत प्रान्त 3052 की मेजबानी में यह 6 सदस्यीय दल जयपुर, कोटा होते हुए रविवार शाम उदयपुर पहुंचा। सिंघवी ने बताया कि उपरोक्त दल दोनों देशों के मध्य सेवा, शैक्षणिक कार्यो व स्वास्थ्य संबंधी जानकारियों का आदान-प्रदान करेगा।
क्लब अध्यक्ष सिरोया ने बताया कि 6 सदस्यीय दल में सुरेन्द्र तलवार,नलीन पिल्लई, जय हार्डिन, जेनिस स्टूक्सबरी, लीन बोरकर,व जेम्मा वेरोनिका शामिल है। दल की मेजबानी सीमासिंह, वी.पी.राठी व मनीष गलुण्डिया कर रहे है।
इसी विनिमय के तहत राजस्थान के प्रान्त 3052 का रोटरी दल अप्रेल में अमेरीका जाएगा जहंा वह वहंा के सेवा कार्यो व संस्कृति का अध्ययन करेगा। उपरोक्त दल उदयपर में रोटरी द्वारा किये जा रहे सेवा कार्ये का अवलोकन करते हुए उसमें अपना मार्गदर्शन देगा, ताकि आगे के लिए संयुक्त सेवा कार्यक्रम बना जाऐंगे। दल यहंा से जैसलमेर के लिए प्रस्थान करेगा।
तीन तक उदयपुर प्रवास के दौरान रोटरी क्लब उदय,रोटरी क्लब हेरिटेज, रोटरी क्लब उदयपुर मींरा व रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा कार्यक्रम आयोजित किये जाऐंगे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal