अमीवाडा आंगनवाडी के बच्चों को मिली ‘‘खुषी‘‘


अमीवाडा आंगनवाडी के बच्चों को मिली ‘‘खुषी‘‘

उदयपुर के झाडोल प्रखंड के आंगनवाडी केन्द्र के बच्चों को अब सुव्यवस्थित आंगनवाडी भवन मिल जाने से उनमें खुषी का माहौल है। बच्चों के साथ ही आंगनवाड़ी कार्

 

अमीवाडा आंगनवाडी के बच्चों को मिली ‘‘खुषी‘‘

उदयपुर के झाडोल प्रखंड के आंगनवाडी केन्द्र के बच्चों को अब सुव्यवस्थित आंगनवाडी भवन मिल जाने से उनमें खुषी का माहौल है। बच्चों के साथ ही आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहयोगिनी भी केन्द्र पर आने वाले बच्चों को अब और अधिक नियोजित माहौल में शालापूर्व षिक्षा के साथ ही पोषाहार और स्वास्थ्य पर संपूर्ण ध्यान दे पा रही है।

2005 से अमीवाडा आंगनवाड़ी केन्द्र उपस्वास्थ्य केन्द्र के छोटे से कमरे में संचालित हो रहा था जिसमें बच्चों को बिठाने के लिए पर्याप्त स्थान नही था। हिन्दुस्तान जिं़क द्वारा राजस्थान सरकार से 3055 आंगनवाडियों को सुदृढ बनाने के लिये तथा 6 वर्ष से कम की आयु के ग्रामीण बच्चों को सुपोषण, षिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए चलाये जा रहे खुषी कार्यक्रम के तहत् अमीवाडा केन्द्र के प्रोजेक्ट फील्ड मोनिटर द्वारा इस मामले में पहल की गयी।

जानकारी के अनुसार आंगनवाड़ी भवन एक वर्ष पूर्व बन चुका था लेकिन उसमें दरवाजा नही लगने की समस्या के चलते केन्द्र नये भवन में संचालित नही हो पा रहा था जिसे समुदाय बैठक में सरपंच के साथ मिल कर हल किया गया एवं नवनिर्मित भवन में पंचायत मरम्मत फंड से दरवाजा लगवा कर केन्द्र को सुचारू रूप से प्रारंभ कर दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि हिन्दुस्तान जिंक द्वारा उदयपुर के गिर्वा, झाडोल और उदयपुर शहर की 575 आंगनवडि़यों केन्द्रों को सुदृढ़ बनाने के लिये खुषी कार्यक्रम की षुरूआत की है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags