छात्राओं को 3,90,000 रूपये की राशि वितरित
राजकीय जनजाति कस्तुरबा आश्रम छात्रावास एवं प्रतिभावान कन्या आश्रम छात्रावास मधुबन की 150 छात्राओं को मुख्य अतिथि सांसद रघुवीर मीणा ने 3,90,000 की नकद राशि वितरित की। जनजाति विभाग द्वारा प्रदत्त 2600 रूपये की यह राशि प्रति छात्रा को विद्यालय गणवेश एवं स्टेशनरी के लिए प्रदान की गई।
राजकीय जनजाति कस्तुरबा आश्रम छात्रावास एवं प्रतिभावान कन्या आश्रम छात्रावास मधुबन की 150 छात्राओं को मुख्य अतिथि सांसद रघुवीर मीणा ने 3,90,000 की नकद राशि वितरित की। जनजाति विभाग द्वारा प्रदत्त 2600 रूपये की यह राशि प्रति छात्रा को विद्यालय गणवेश एवं स्टेशनरी के लिए प्रदान की गई।
इस अवसर पर श्री मीणा ने कहा कि छात्राओं को छात्रावास में खान-पान तथा रहन-सहन की सारी व्यवस्थाएं निशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है। ऐसी स्थिति में प्रत्येक छात्रा को अध्ययन के प्रति पूर्ण समर्पित भाव रखते हुए बेहतर ढंग से अपना जीवन निर्माण करना चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने सांसद मद से छात्रावास में वाटर कूलर तथा भोजन कक्ष निर्माण हेतु खर्च होने वाली राशि देने की घोषणा की।
समारोह में परियोजना अधिकारी टीएडी भोज कुमार, रेजीडेंसी स्कूल की प्रिंसीपल मधु शर्मा, भूपालुपरा स्कूल की प्रिंसीपल नीरजा रोजर्स, पंचवटी स्कूल की प्रिंसीपल कौशल्या शर्मा तथा छात्रावास की कोच संतोष मीणा ने स्वागतोपरांत छात्रावास संबंधी गतिविधियों की जानकारी दी। परियोजना अधिकारी भोज कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
प्रारंभ में कस्तुरबा छात्रावास एवं प्रतिभावान छात्रावास की अधीक्षिका श्रीमती नलिनी गुप्ता तथां अनुसूया जैन ने मान्य अतिथि को छात्रावास का निरीक्षण करवाया। छात्रावासों की सुव्यवस्था एवं खाद्य सामग्री की गुणवत्ता की सांसद रघुवीर मीणा ने सराहना की और ऐसी व्यवस्थाएं अन्य छात्रावासों में होने की अपेक्षा की।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal