आम्रपाली इलेक्ट्रिकल्स प्रा.लि. का उद्घाटन


आम्रपाली इलेक्ट्रिकल्स प्रा.लि. का उद्घाटन

आज अशोक नगर रोड़ नं. 10 स्थित आम्रपाली इलेक्ट्रिकल्स प्रा.लि. (ए कम्पलीट इलेक्ट्रिकल सोल्यूशन) नामक शोरूम का प्रसिद्ध आर्किटेक्ट बी.एल.मंत्री के हाथों उद्घाटन हुआ जहाँ विभिन्न कम्पनियों के विभिन्न प्रकार के इलेक्ट्रिकल उत्पाद अब एक ही छत के नीचे उपलब्ध होंगे।

 

आम्रपाली इलेक्ट्रिकल्स प्रा.लि. का उद्घाटन

आज अशोक नगर रोड़ नं. 10 स्थित आम्रपाली इलेक्ट्रिकल्स प्रा.लि. (ए कम्पलीट इलेक्ट्रिकल सोल्यूशन) नामक शोरूम का प्रसिद्ध आर्किटेक्ट बी.एल.मंत्री के हाथों उद्घाटन हुआ जहाँ विभिन्न कम्पनियों के विभिन्न प्रकार के इलेक्ट्रिकल उत्पाद अब एक ही छत के नीचे उपलब्ध होंगे।

शोरूम के निदेशक जतिन नागौरी ने बताया कि इस शोरूम पर हेवल्स,एंकर, विप्रो, ओसराम, स्नाईडर, फिलिप्स, इटालियन कंपनी फुमागली,केबल्स,स्वीचेज,वायर, इन्डोर, आऊटडोर लाईटिंग, स्वीचगियर, एमसीबी, घरेलू एंव ओद्योगिक लाईटिंग सहित अन्य प्रकार की इलेक्ट्रिक वस्तुंए उपलब्ध रहेगी। उन्होनें बताया कि सालाना 3 करोड़ का टर्न ऑवर लक्ष्य लेकर चल रहे है। कंपनी ने इससे पूर्व अपनी एक अन्य फर्म के जरिये देश की ख्याति प्राप्त कंपनियों, बैंक, शहर के करीब 30 बिल्डरों के प्रोजेक्ट में उक्त सभी उत्पाद लगाये हैं।

आम्रपाली इलेक्ट्रिकल्स प्रा.लि. का उद्घाटन

अन्य निदेशक गजेन्द्र भाणावत ने बताया कि शोरूम पर 11 सौ रूपयें से लेकर अत्याधुनिक तकनीक युक्त रिमोट संचालित 26 हजार रूपये का पंखा तक उपलब्ध है। पंकज भाणावत ने बताया कि शोरूम में 200 से लेकर 300 प्रकार की लाइटिंग की रेंज उपलब्ध है। इसके अलावा बच्चों के कमरों के लिए पंखे व लाइटिंग भी उपलब्ध है।

बी.एल.मंत्री ने कहा कि इस प्रकार के शोरूम बहुत कम देखने को मिलते है जहाँ हर प्रकार के इलेक्ट्रिकल उत्पाद की वैरायटी उपलब्ध रहती हो।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags