एक्शन उदयपुर से लौटी अमृत नगर सार्वजनिक पार्क की रौनक
एक्शन उदयपुर कार्यक्रम के तहत बेदला रोड स्थित साईफन चौराहे के पास अमृत नगर के सार्वजनिक पार्क को नवजीवन प्रदान किया।
एक्शन उदयपुर कार्यक्रम के तहत बेदला रोड स्थित साईफन चौराहे के पास अमृत नगर के सार्वजनिक पार्क को नवजीवन प्रदान किया। विद्या भवन रूरल इंस्टीटयूट् के पूर्व निदेशक डा.आर.एल.श्रीमाल के नेतृत्व में क्षेत्र की महिलाओं ने पार्क में भरी-पडी अनावश्यक झाडिया, घरेलू कूडा-करकट, कांच के टुकडे, प्लास्टिक की अनुपयोगी सामग्री को इकट्ठा कर निस्तारित किया गया जिससे पर्यावरण प्रदूषण न हो। पार्क की दिवार एवं दरवाजे को रंगो से सजाते हुए दिवार पर एक्शन उदयपुर अंकित किया गया।
मुख्य आयोजना अधिकारी सुधीर दवे ने बताया कि पार्क में बडे-बडे पत्थरों को हटाया गया तथा चारों और फैली जंगली घास की कटाई कर हटाया गया। पार्क में पानी छिडक कर छोटे-छोटे पत्थरों एवं लकडी के टुकडों को झाडू लगाकर हटाया गया। पार्क के बाहर दिवार के सहारे पडी व्यर्थ सामग्री को हटाया गया।
शहर के युवा वर्ग को एक्शन उदयपुर कार्यक्रम से जोडने के लिए जिला प्रशासन द्वारा प्रस्तुत पावर पोईन्ट प्रजेन्टेशन श्रृंखला के तहत सेन्ट पोल सीनियर सैकण्डरी स्कूल सरदारपुरा, विद्या भवन सीनियर सैकण्डरी स्कूल, विद्या भवन पब्लिक के लगभग 4000 विद्यार्थियों को एक्शन उदयपुर के तहत युवाओं एवं संस्थाओं द्वारा किए गए कार्यों से अवगत कराने के साथ-साथ प्रोजेक्ट पंजीकरण एवं स्वयं सेवक के रूप में सहयोग एवं सहायता देने हेतु व्यापक जानकारी दी गई।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal