अमृता हाट शुक्रवार से गांधी ग्राउण्ड में
संभागस्तरीय अमृता हाट शुक्रवार से गांधी ग्राउण्ड में, तैयारियां जारी, महिला एवं बाल विकास मंत्री करेंगी शुभारंभ, सवा सौ से अधिक स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की लगेंगी स्टॉल्स
The post
द्वितीय संभाग स्तरीय अमृता हाट आगामी 16 से 21 दिसम्बर तक उदयपुर के गांधी ग्राउण्ड में आयोजित होगा। इसका शुभारंभ शुक्रवार 16 दिसंबर की अपराह्न महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिता भदेल करेंगी।
महिला अधिकारिता विभाग की कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रश्मि कौशिश ने बताया कि इस आयोजन कोे लेकर तैयारियां व्यापक स्तर पर जारी हैं। उन्होंने बताया कि इस आयोजन में बैंकिंग, आररसेटी, उद्योग केन्द्र, कौशल विकास, आजीविका मिशन सहित विभिन्न विभागों की भागीदारी रहेंगी।
श्रीमती कौशिश ने अमृता हाट के बताया कि इसमें उदयपुर संभाग सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों के सवा सौ से अधिक स्वयं सहायता समूह हिस्सा लेंगे। इनके द्वारा उत्पादित विभिन्न उत्पाद प्रदर्शित होंगे व बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।
इसमें आरसेटी की ओर से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन एवं केशलेस योजना की जानकारी दी जाएगी। साथ की विदेशी सैलानियों के लिए भी विशेष आकर्षण निर्धारित है।
इस दौरान जिला उद्योग केन्द्र द्वारा हस्तशिल्पी महिलाओं को आर्टिजन कार्ड दिया जाएगा। बैंकों एवं नाबार्ड के सहयोग से व्यवसाय को बढ़ावा देकर आत्मनिर्भरता विस्तार के लिए एक लाख रुपए तक का ऋण प्रदान करने की कार्यवाही की जाएगी।
अमृता हाट के दौरान 16 व 17 दिसंबर को सांस्कृतिक संध्या आयोजित होगी जिसमें कलाकारों द्वारा विभिन्न मनोरंजनात्मक कार्यक्रम पेश किए जाएंगे। रोजाना पांच सौ व इससे अधिक की खरीदारी करने वाले लोगों को कूपन दिया जाएगा और इसके आधार पर जो प्रथम आएगा उसे उपहार प्रदान किया जाएगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal