उदयपुर 15 फ़रवरी 2020 । गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, उदयपुर एवं एसोसिएशन फॉर मेडिकल अपडेट्स (एम्यूकान- 2020) के संयुक्त तत्वाधान में तृतीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन का विषय “ट्रांसलेशनल मेडिसिन” रहा।
कार्यक्रम में प्रोफेशनल एंड एथिक्स इन मेडिकल एजुकेशन, 3 डी प्रिंटिंग टेक्नोलॉजीज इन हेल्थ केयर, आरटीफ़िशिअल इंटेलिजेंस इत्यादि पर संगोष्ठी की गयी| इसके अंतर्गत डॉ. एस. के. अरोड़ा, डॉ. मीरा देसाई, डॉ. विजय सरदाना, डॉ. अपूर्वा अग्रवाल, डॉ. मनजिंदर कौर द्वारा संवाद प्रस्तुत किये गए। कार्यक्रम में देशभर से आये डॉक्टर्स एवं गीतांजली के विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गीतांजली ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अंकित अग्रवाल, डॉ. के. गणप्ति, वाईस चांसलर डॉ. आर.के. नाहर, डीन डॉ. एफ. एस. मेहता, मेडिकल सुप्रीटेनडेंट डॉ. नरेन्द्र मोगरा, इत्यादि द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया।
डीन डॉ. एफ. एस. मेहता ने उपस्थित सभी बाहर से आये डॉक्टर्स सभी डेलीगेट्स, फकल्टीज़, गेस्ट स्पीकर्स का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि चिकित्सा के क्षेत्र में आये दिन नए परिवर्तन होते रहते हैं ऐसे में यह कांफ्रेंस नए परिवर्तनों को जानने में मददगार है तथा यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ देश भर के सभी जाने मने डॉक्टर्स एक साथ एकत्रित होते हैं तथा अपने अनुभव साझा करते हैं।
वाईस चांसलर डॉ. आर.के. नाहर ने गीतांजली के मेडिकल साइंस कोर्सेज के बारे में बताया तथा कहा कि हमारा मकसद विद्यार्थियों को पढ़ाने के साथ साथ उनका मार्गदर्शन करना भी है। उन्होंने कहा कि इस कांफ्रेंस में जिन भी मुद्दों पर संगोष्ठी की गयी वो आज के समय को ध्यान में रखते हुए की गयी जिससे की यह पता चल पाया कि राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय चिकित्सा क्षेत्र के स्तर में किस तरह के संभावित प्रयास किये जा रहे हैं।
वहीँ डॉ. के. गणप्ति ने कहा की इस तरह की कांफ्रेंस चिकित्सा क्षेत्र में बहुत सराहनीय कदम है| जहाँ व्यस्तता के कारण बहुत सी नयी तकनीकों का पता नही चल पता ऐसे में ये प्लेटफार्म बहुत मददगार है। उन्होंने कहा कि टेक्नोलॉजी से उनको प्रेम है, इसलिए वो इस कांफ्रेंस में हैं परन्तु उनको प्यार से की जाने वाली देखभाल में ज्यादा विश्वास है।
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अंकित अग्रवाल ने डॉ. आशीष शर्मा, डॉ. जीतेंद्र झींगर व टीम को एम्यूकान- 2020 के सराहनीय प्रयासों के लिए बधाई दी एवं कहा कि आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस, कंप्यूटर चाहे कुछ भी हो डॉक्टर के इलाज में मानवीय स्पर्श का होना बहुत ज़रूरी है।
कार्यक्रम में कोरोनावायरस के पोस्टर एवं सुविनर का भी विमोचन किया गया। आयोजन सचिव डॉ. आशीष शर्मा ने सभी डेलीगेट्स, फकल्टीज़, गेस्ट स्पीकर्स, स्टूडेंट्स को एम्यूकान- 2020 में भाग लेने के लिए धन्यवाद दिया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal