एम्यूकाॅन का समापन


एम्यूकाॅन का समापन

गीतांजली मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पिटल, उदयपुर एवं एसोसिएशन फाॅर मेडिकल अपडेट्स (एम्यूकाॅन) के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय एम्यूकाॅन का आज समापन हो गया। द्वितीय राष्ट्रीय सम्मेलन के दूसरे दिन एम्स जोधपुर के मनोचिकित्सक डाॅ. नरेश नरबिनानी ने बच्चो को मोबाइल से दूर रखने को लेकर ज़रुरत को समझाया।

 

एम्यूकाॅन का समापन

गीतांजली मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पिटल, उदयपुर एवं एसोसिएशन फाॅर मेडिकल अपडेट्स (एम्यूकाॅन) के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय एम्यूकाॅन का आज समापन हो गया। द्वितीय राष्ट्रीय सम्मेलन के दूसरे दिन एम्स जोधपुर के मनोचिकित्सक डाॅ. नरेश नरबिनानी ने बच्चो को मोबाइल से दूर रखने को लेकर ज़रुरत को समझाया।

डॉ नरेश ने चेताया कि 18 माह से कम उम्र के बच्चों को मोबाईल से दूर रखना चाहिए और पांच साल तक के बच्चों को दिनभर में केवल 15 से 30 मिनट से ज्यादा मोबाईल का उपयोग नहीं करने देना चाहिए। अधिक समय तक इंटरनेट के प्रयोग से इंटरनेट ऐडिक्षन हो सकता है और उसके साथ डिप्रेशन, एन्ज़ाईटी व डिसऑर्डर का खतरा हो जाता है। ऐसे बच्चे इंटरनेट नहीं मिलने पर चिडचिडे, अनिन्द्रा एवं अलग-थलग रहने के शिकार हो जाते हैं।

डाॅ. चिरायू पधिआर ने स्टेम सेल ट्रांसप्लान्टेशन के भविष्य में उपयोग के बारे में जानकारी दी। सम्मेलन में डाॅ. भिवल को बेस्ट पेपर प्रजेन्टेशन के अवार्ड से तथा डाॅ. प्रिया आर्थी को यंग साईन्टिस्ट अवार्ड से सम्मानित किया। डाॅ. पीयूश डामोर को बेस्ट पोस्टर अवार्ड दिया। इस अवसर पर पीजी क्यूज आयोजित हुआ जिसके विजेता डाॅ. पर्थ एवं डाॅ. दिप्ती रहे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal