वित्तीय साक्षरता की ओर एक पहल


वित्तीय साक्षरता की ओर एक पहल

राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में युवा विकास केंद्र एवं बैंकिंग एवं व्यावसायिक अर्थशास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वावधान में वित्तीय साक्षरता के अन्तर्गत“धन का सदुपयोग, सरकार की विभिन्न वित्तीय योजनाओ के बारे मे जनसमान्य को जागरूकता प्रदान करना, केशलेस इकॉनमी ,वैकल्पिक हस्तांतरण व्यवस्था आदि विषयों पर कार्यशाला में हुई।

 
वित्तीय साक्षरता की ओर एक पहल

राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में युवा विकास केंद्र एवं बैंकिंग एवं व्यावसायिक अर्थशास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वावधान में वित्तीय साक्षरता के अन्तर्गत“धन का सदुपयोग, सरकार की विभिन्न वित्तीय योजनाओ के बारे मे जनसमान्य को जागरूकता प्रदान करना, केशलेस इकॉनमी ,वैकल्पिक हस्तांतरण व्यवस्था आदि विषयों पर कार्यशाला में हुई।

कार्यशाला के मुख्य वक्ता एसबीबीजे के अंजलि सिंह, मनीष कुमार आदि थे। उन्होने विस्तृत रूप से नकद विहीन अर्थवयवस्था की और बढ़ते हुए व्यवहारों के लिए केशलेस व्यवहारों की सम्पूर्ण प्रक्रिया को सरल रूप से बताते हुए साइबर घोटालों एवं सुरक्षात्मक उपायों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने ई बैंकिंग, ई वालेट, भुगतान बैंक, मोबाइल बैंकिंग, मोबाइल एप, विभिन्न बचत योजनाओं, भुगतान प्रक्रिया में सुरक्षा, पिन को नियमित रूप से बदलने की आदत एवं इस हेतु गोपनीयता रखने को महत्तवपूर्ण बताया।

कार्यक्रम में महाविद्यालय उपाचार्या डॉ. ऋतु मथारु, डॉ सुमन मिश्रा वरीष्ठ संकाय सदस्य वाणिज्य, युवा विकास केंद्र एवं वाणिज्य परिषद प्रभारी डॉ प्रियम्वदा तिलक, सहप्रभारी नीलम सिंघल, संकाय सदस्य डॉ अशोक कोठारी ,डॉ राकेश दशोरा, डॉ यदु राव ,श्रीमती वंदना मेघवाल ,सु श्री भावना हिंगर ,डॉ साक्षी चौहान उपस्थित थे ।सुश्री सुरभि वर्मा ने धन्यवाद दिया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags