आनंदपाल एनकाउंटर: कटारिया ने कहा हम दोषी हुए तो जेल जाने को तैयार


आनंदपाल एनकाउंटर: कटारिया ने कहा हम दोषी हुए तो जेल जाने को तैयार

आनंदपाल एनकाउंटर मामले में गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया ने कहा है कि "आनंदपाल के परिजनों को चाहिए कि वे उसका शव ले लें और धार्मिक क्रियाकर्म करें। आनंदपाल के परिवार वाले चाहें तो सीबीआई से भी इस एनकाउंटर की जांच करवा सकते हैं। सीबीआई की जांच में हम दोषी पाए जाएं तो भले ही हमें जेल भेज दिया जाए, लेकिन किसी का पार्थिव शरीर कभी अपराधी नहीं होता।"

 
आनंदपाल एनकाउंटर: कटारिया ने कहा हम दोषी हुए तो जेल जाने को तैयार

आनंदपाल एनकाउंटर मामले में गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया ने कहा है कि “आनंदपाल के परिजनों को चाहिए कि वे उसका शव ले लें और धार्मिक क्रियाकर्म करें। आनंदपाल के परिवार वाले चाहें तो सीबीआई से भी इस एनकाउंटर की जांच करवा सकते हैं। सीबीआई की जांच में हम दोषी पाए जाएं तो भले ही हमें जेल भेज दिया जाए, लेकिन किसी का पार्थिव शरीर कभी अपराधी नहीं होता।”

गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया ने कहा- “हमारे धर्म में मृत्यु के बाद उस इंसान का शव भी पवित्र होता है, भले वह अपराधी ही क्यों न हो। सरकार चाहती है कि आनंदपाल का अंतिम संस्कार पूरे रिवाज के साथ हो। अंतिम संस्कार न करके परिजन और रिश्तेदार उसकी पार्थिव देह का अपमान कर रहे हैं। सारा देश और दुनिया देख रही है कि किस बहादुरी के साथ हमारी पुलिस ने काम किया है उसे सबने सराहा है।”

जो लोग इस मामले को लेकर हुड़दंग कर रहे हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा

कटारिया ने कहा कि “लोग उत्पात तो कर सकते हैं, लेकिन हम लोग पिछले डेढ़ साल से हाथ जोड़कर आनंदपाल के पीछे सरेंडर करवाने के लिए भागे जा रहे थे। आनंदपाल ने सरेंडर नहीं किया। जो इस मामले को लेकर अब हुड़दंग कर रहे हैं, उनसे सख्ती से निपटा जाएगा।”

Source: Dainik Bhaskar

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags