एनिमिया व महिला स्वास्थ्य – कारण व निवारण
भूपाल नोबल्स कन्या महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाइयों, रेड रिबिन क्लब व मान बाई मुर्डिया शांतिराज हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में तीसरा एक दिवसीय शिविर व ‘राष्ट्रीय युवा दिवस‘ का आयोजन किया गया।
भूपाल नोबल्स कन्या महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाइयों, रेड रिबिन क्लब व मान बाई मुर्डिया शांतिराज हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में तीसरा एक दिवसीय शिविर व ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ का आयोजन किया गया।
शिविर का शुभारंभ महाविद्यालय उपाचार्या डॉ. रेणु राठौड़ की हिमोग्लोबिन जांच द्वारा किया गया। शिविर में 300 से अधिक छात्राओं एव महाविद्यालयी कर्मचारियों की निशुल्क जांच व उन्हें परामर्श प्रदान किया गया तथा इस दौरान छात्राओं की अनेक समस्याऐं खुलकर सामने आई जिसके बारे में उन्हें विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी ।
मासिक अनियमितता, एनिमिया, पेट दर्द, कमजोरी, सिरदर्द इत्यादि स्त्रीरोगों से सम्बधित अनेक तरह की जानकारियाँ प्राप्त कर डॉ. अर्चना जैन से परामर्श प्राप्त किया गया।
सुझाव- छात्राओं को सोनोग्राफी के लिए परामर्श दिये गये । 80 छात्राओं ने बताया की पहली बार अपने स्वास्थ्य की जाँच व परामर्श प्राप्त करने का इस केम्प में अवसर मिला हैं। डॉ. अर्चाना शर्मा ने बताया कि भविष्य में एनिमिया से कैसे बचे वर्ष में एक बार छात्राओं का हिमोग्लोबिन व जनरल चेकअप अनिवार्य हैं तथा और अनेक प्रकार के सुझाव दिये।
डाइट- छात्राओं में पोषण की कमी के क्या कारण हैं इसके निवारण, सर्वाइकल केंसर व मोटापे से होने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी दी। शांतिलाल हॉस्पीटल के बी एल जाट ने बताया की 60 छात्राओं में हिमोग्लोबिन की मात्रा सामान्य से कम पाई गई। जबकि इनकी मात्रा 12 से 14 होनी चाहिये।
कार्यक्रम के दौरान स्वयसेविका सुनिता सोनी कला संकाय तृतीय वर्श की छात्रा ने राष्ट्रीय युवा पर स्वरचित कविता का पाठ किया ।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. अजित सिंह सोलंकी एवं डॉ. राजराजेश्वरी सारंगदेवोत ने किया ने किया । कार्यक्रम समन्वयक डॉ. मैना जैन ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal