सी.टी.ए.ई में अनिल अग्रवाल ने दिए सफलता के मंत्र
भारत तेल व गैस, सोना, चांदी, उर्वरक, कोयला तथा अयस्क सान्द्र का एक प्रमुख उपभोक्ता है। सौभाग्य से भारत में इन प्राकृतिक संपदाओं का प्रचुर भण्डार है, हिंदुस्तान को इन सभी क्षेत्रो में खुद पर निर्भर होना पड़ेगा। इन शब्दों के साथ प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी द्वारा गौरवशाली इकोनामिक टाइम्स बिज़नेस लीडर आफ दी र्इयर-2012 पुरस्कार से सम्मानित वेदान्ता समूह के चेयरमेन अनिल अग्रवाल ने आज सी.टी.ए.ई के सभागार में इंजनियरिंग के छात्रों को कही।
भारत तेल व गैस, सोना, चांदी, उर्वरक, कोयला तथा अयस्क सान्द्र का एक प्रमुख उपभोक्ता है। सौभाग्य से भारत में इन प्राकृतिक संपदाओं का प्रचुर भण्डार है, हिंदुस्तान को इन सभी क्षेत्रो में खुद पर निर्भर होना पड़ेगा। इन शब्दों के साथ प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी द्वारा गौरवशाली इकोनामिक टाइम्स बिज़नेस लीडर आफ दी र्इयर-2012 पुरस्कार से सम्मानित वेदान्ता समूह के चेयरमेन अनिल अग्रवाल ने आज सी.टी.ए.ई के सभागार में इंजनियरिंग के छात्रों को कही।
आज सी.टी.ए.ई कॉलेज में वेदान्ता समूह के चेयरमेन अनिल अग्रवाल का सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें, अग्रवाल मुख्य अतिथि, बेल्जियम के हिरा उद्योगपति भाविन मेहता विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित थे, साथ ही हिंदुस्तान जिंक के सी.ओ ए थिरु और हिंदुस्तान जिंक के उच्च अधिकारी मौजूद थे।
इस मौके पर अनिल अग्रवाल द्वारा वेदांता को सफल बनाने पर आधारित लघु फिल्म बताई गई। अग्रवाल ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा “अगर सफल होना है तो सफलता की भूख को बढाओ ” साथ ही महिला सशक्तिकरण पर जोर देने की बात कही तथा अपने जीवन के मेहनत भरे दिनों का जिक्र किया।
अग्रवाल ने कहा की अपनी कम्पनी होना बड़ी बात नहीं है, पर अपनी टीम के साथ अपने आइडिया को आगे बढ़ाना बड़ी बात होती है। इस मौके पर सी.टी.ए.ई कॉलेज के प्रबन्धन ने सभी अतिथियों को मेवाड़ी पगड़ी पहना कर स्वागत किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal