अंजुमन तालीमुल इस्लाम ने लावारिस शवों के लिए बनाई विशेष कमेटी
उदयपुर 4 जनवरी 2026 । उदयपुर में लावारिस लाशों व मय्यतों के इंतज़ाम के लिए अंजुमन तालीमुल इस्लाम की नई कमेटी गठित की है।
अंजुमन तालीमुल इस्लाम के सह सचिव आर्किटेक्ट इज़हार हुसैन ने बताया कि उदयपुर शहर में इंसानियत और समाजी खिदमत के एक अहम मक़सद को आगे बढ़ाते हुए अंजुमन की जानिब से लावारिस लाशों एवं मय्यतों के दफन-कफन और इंतज़ाम के लिए एक नई कमेटी का गठन किया गया। इस कमेटी का सदर मुख़्तार क़ुरैशी की सदारत में इस्तेक़बाल किया गया।
इस मौके पर अंजुमन के जिम्मेदारान ने कहा कि शहर में कई बार ऐसी सूरत-ए-हाल सामने आती है, जब लावारिस या बेसहारा मय्यतों के इंतज़ाम में मुश्किल पेश आती है। ऐसी हालत में यह कमेटी इंसानी हमदर्दी, इस्लामी उसूल और समाजी ज़िम्मेदारी के तहत बिना किसी भेदभाव के अपनी खिदमत अंजाम देगी।
कार्यक्रम के दौरान कमेटी के सदस्यों का माला पहनाकर स्वागत किया गया और दुआ के साथ इस खिदमत-ए-खल्क के काम की शुरुआत की गई। वक्ताओं ने कहा कि यह कदम उदयपुर शहर के लिए एक काबिले-तारीफ पहल है, जिससे जरूरतमंद और बेसहारा लोगों को आख़िरी वक्त में इज़्ज़त और एहतराम मिल सकेगा।
अंजुमन तालीमुल इस्लाम के जिम्मेदारों ने शहरवासियों से अपील की कि इस नेक काम में कमेटी का तआवुन करें और किसी भी लावारिस मय्यत की जानकारी तुरंत कमेटी तक पहुँचाएं, ताकि फौरन इंतज़ाम किया जा सके।
इस मौके पर नायब सदर फारूक कुरैशी, सह सचिव आर्किटेक्ट इज़हार हुसैन, कमिटी कोऑर्डिनेटर इरशाद अहमद, डॉ सैयद इरशाद अली, अनीस अब्बासी, तौकीर रज़ा, तनवीर चिश्ती आदि लोग मौजूद रहे ।
#Udaipur #UdaipurNews #RajasthanNews #AnjumanTaleemulIslam #SocialService #HumanityFirst #UnclaimedBodies #CommunityService #UdaipurCity #Rajasthan #UdaipurTimes #UdaipurTimesNews #UdaipurTimesOfficial
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
