द सेलिब्रेशन मॉल में ‘एनिवरसरी सेलिब्रेशन’ एक जुलाई से


द सेलिब्रेशन मॉल में ‘एनिवरसरी सेलिब्रेशन’ एक जुलाई से

आधुनिकता और परम्परागत कला के संगम से बना भव्य द सेलिब्रेशन मॉल अपनी कलात्मकता और मॉल में उपलब्ध हर चीज के लिये उदयपुरवासियो की पहली पसंद के साथ शहर में एक

 

आधुनिकता और परम्परागत कला के संगम से बना भव्य द सेलिब्रेशन मॉल अपनी कलात्मकता और मॉल में उपलब्ध हर चीज के लिये उदयपुरवासियो की पहली पसंद के साथ शहर में एक प्रमुख जगह हांसिल कर चुका है। द सेलिब्रेशन मॉल दो जुलाई को अपनी दूसरी वर्षगांठ मनाने जा रहा है।

महत्वपूर्ण उत्पादों के आउटलेट्स, खाने पीने की वस्तुओं की उपलब्धता के साथ साथ मनोरंजन और खेलकूद के चलते पारिवारिक माहौल जैसी जगह द सेलिब्रेशन मॉल उदयपुराईट्स का पसंदीदा डेस्टिनेशन है।

अपनी दूसरी वर्षगांठ को यादगार बनाने के लिये द सेलिब्रेशन मॉल में एक माह तक विशेष कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस दौरान मॉल में आने वाले ग्राहक मनोरंजन के साथ ही विशेष ऑफर और आकर्षक पुरस्कार भी जीत सकेंगे।

सेकण्ड एनिवर्सरी समारोह का आगाज एक जुलाई को होगा। इस माह में विशेष ऑफर्स के साथ मॉल की ओर से शॉपिंग फिस्टा के तहत् हर सप्ताह दो लकी विजेताओं को 22,222 रूपये की फ्री खरीददारी का मौका मिलेगा।

वहीं सात जुलाई को इण्डियाज गोट टेलेण्ट की प्राची गरूड अपनी प्रस्तुती देगीं। मॉल द्वारा रोटरी क्लब के साथ मिलकर पर्यावरण एवं पक्षियों के संरक्षण हेतु पहल के तहत् निश्चित राशि की खरीद पर पौधे प्रदान किए जायेंगे वहीं स्वदेश सेवा संस्थान द्वारा घरोंदे विक्रय किए जाएंगे।

मॉल प्रबंधन के अनुसार दर्शकों को खरीददारी के साथ खास अवसरों पर स्वस्थ मनोरंजन प्रदान करने और उन्हे यादगार बनाने के वादे के अनुसार ही मॉल की दूसरी वर्षगांठ के मौके पर ग्रांड केक कटिंग सेरेमनी होगी। इस सेरेमनी में उदयपुर एंव आसपास के क्षेत्र के वे सभी लोग जिनका दो जुलाई को जन्म दिवस है विशेष तौर पर आमंत्रित हैं।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags