होम साइंस कॉलेज का वार्षिकोत्सव “ईवफेस्ट 2019“ सम्पन्न

होम साइंस कॉलेज का वार्षिकोत्सव “ईवफेस्ट 2019“ सम्पन्न

ईवफेस्ट 2019, खेल प्रतियोगिताओं में गितिका शर्मा, शुभिका स्वर्णकार, चन्द्रप्रकाश, निर्मल पलसानियाँ, सुरेन्द्र बाना, सुरेन्द्र चैधरी, सुरेन्द्र कुमार बाना, शेखर जाट, राजेश, भविष्य शर्मा, सीताराम, गौरव, महेश, अनिल, रिद्वि, निकिता, दिपिका आदि ने बेंडमिन्टन, वाॅलीबाॅल, एथलिटिक्स में प्रथम, द्वितिय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। दूसरी तरफ इंटर हाउस काॅम्पीटिशन में सांस्कृतिक गतिविधियों में 33 छात्र -छात्राएं विजयी रहे।

 

होम साइंस कॉलेज का वार्षिकोत्सव “ईवफेस्ट 2019“ सम्पन्न

उदयपुर 4 मई 2019, समुदाय एंव व्यवहारिक विज्ञान महाविद्यालय (होम साइंस कॉलेज) का वार्षिकोत्सव “इवफेस्ट 2019” धूमधाम से सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रो. उमाशंकर शर्मा, पूर्व कुलपति, महाराणा प्रताप एंव कृषि विश्वविद्यालय के हाथों हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. उमा शंकर शर्मा ने कहा कि जो विद्यार्थी अकादमिक के अलावा विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों व खेलकूद में भाग लेते है उनमें एक अलग तरह के आत्मविश्वास की झलक देखने को मिलती है एंव एन सी सी व एन एस एस में सहभगिता होने पर व्यक्तित्व में निखार आता है।

कार्यक्रम के विशेष आकर्षण पंजाबी, शास्त्रीय, पाश्चात्य, समकालीन, देशभक्ति व लोकनृत्यों नेे दर्शकों को झूमने पर विवश कर दिया एंव उल्लासित कर समा बाँध दिया, साथ ही नाटिका द्वारा वृद्वाआश्रमों का सजीव चित्रण कर आज की सामाजिक सच्चाई को दिखाया।

ईवफेस्ट 2019, खेल प्रतियोगिताओं में गितिका शर्मा, शुभिका स्वर्णकार, चन्द्रप्रकाश, निर्मल पलसानियाँ, सुरेन्द्र बाना, सुरेन्द्र चैधरी, सुरेन्द्र कुमार बाना, शेखर जाट, राजेश, भविष्य शर्मा, सीताराम, गौरव, महेश, अनिल, रिद्वि, निकिता, दिपिका आदि ने बेंडमिन्टन, वाॅलीबाॅल, एथलिटिक्स में प्रथम, द्वितिय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। दूसरी तरफ इंटर हाउस काॅम्पीटिशन में सांस्कृतिक गतिविधियों में 33 छात्र -छात्राएं विजयी रहे।

अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रो. ऋतु सिंघवी, अधिष्ठाता, समुदाय एंव व्यवहारिक विज्ञान महाविद्यालय ने छात्र-छात्राओं की वर्ष पर्यन्त गतिविधियों एंव आईडीपी के सेमिनार में भागीदारी के बावजूद भी अकादमिक स्तर पर अच्छे अंको से उत्तीर्ण होने के लिए छात्र-छात्राओं को बधाई दी व नियमित कक्षाओं में आने पर भी खुशी व्यक्त की। इस अवसर पर उन्होंने महाविद्यालय की छात्र कार्यकारीणी को बधाई देते हुए उनके अच्छे कार्यो की सराहना की एंव महाविद्यालय की वार्षिक प्रतिवेदन रिपोर्ट पावर पाॅइन्ट द्वारा प्रस्तुत की।

होम साइंस कॉलेज का वार्षिकोत्सव “ईवफेस्ट 2019“ सम्पन्न

महाविद्यालय की एडीएसडब्लयू डा. गायत्री तिवारी ने प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि इवफेस्ट 2019 के लिए वर्ष पर्यन्त विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया एंव चार नवाचार किये गये। सभी छात्र-छात्रओं को पाॅच हाउस में विभाजित किया गया और प्रत्येक हाउस से दो-दो गतिविधियों की योजना, क्रियान्वयन व रिपोर्टिंग करवाई गई जिससे उनमें इवेन्ट मेनेजमेन्ट का कौशल एंव परस्पर सहयोग, सम्बल व साझेदारी का विकास हुआ। इन गतिविधियों के संयोजन व संचालन में डा. सुमित्रा मीणा का सहयोग रहा।

अकादमिक स्तर पर विभिन्न कक्षाओं के 24 छात्र-छात्राओं को उत्कृष्ट प्रर्दशन के लिए पुरूस्कृत किया गया। इस वर्ष संस्था स्तर पर नई विधा प्रारम्भ करते हुए सर्वश्रेष्ठ शिक्षक के रूप मे डा. मीनू श्रीवास्तव को सम्मानित किया गया। सुश्री शुभिका स्वर्णकार को सर्वश्रेष्ठ छात्रा के रूप में पुरूस्कृत किया गया।

कार्यक्रम का संचालन सुश्री अंजली जुआल एंव सुश्री कविता भटृ ने किया एंव धन्यवाद वासुप्रिया पाराशर, अध्यक्ष, समुदाय एंव व्यवहारिक विज्ञान महाविद्यालय ने ज्ञापित किया ।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal