दी उदयपुर अरबन को-ऑपरेटिव बैंक की वार्षिक सभा में 50% लाभांश की घोषणा
बैंक के अध्यक्ष आशिक हुसैन नवनिया ने आम सभा में उपस्थित सदस्यों का हार्दिक स्वागत करते हुए अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि वर्ष 2016-17 में बैंक की जमाएं 602.81 करोड़ रुपये तथा अग्रिम 285.41 करोड़ रुपये हो गये है। बैंक की पूँजी पर्याप्ता अनुपात 19.34 प्रतिशत रहा है जो कि बैंक की अच्छी वित्तीय स्थिति की दर्शाता है। बैंक का कर पूर्व लाभ 892.48 लाख रुपये हुआ है, यह बैंक के पिछले 44 वर्षो में सबसे अधिक है। बैंक का सुरक्षित कोष 71.14 करोड़ हो गया है। आम सभा ने सर्वसम्मति से वर्ष 2016-17 के लिए 50% लाभांश (डिविडेंड) देने का अनुमोदन किया।
दी उदयपुर अरबन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड, उदयपुर की 44वी वार्षिक आम सभा आज दिनांक 18 मई 2017 भारतीय लोक कला मंडल, उदयपुर में आयोजित की गई, जिसमे पूर्व अध्यक्ष महोदय एवं बड़ी संख्या में बैंक के सदस्यों ने भाग लिया।
सर्व प्रथम बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिराज अहमद कत्थावाला ने गत आम सभा दिनांक 27 मई 2016 की कार्यवाही रपोट पेश की जिसे आम सभा ने अनुमोदित किया।
बैंक के अध्यक्ष आशिक हुसैन नवनिया ने आम सभा में उपस्थित सदस्यों का हार्दिक स्वागत करते हुए अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि वर्ष 2016-17 में बैंक की जमाएं 602.81 करोड़ रुपये तथा अग्रिम 285.41 करोड़ रुपये हो गये है। बैंक की पूँजी पर्याप्ता अनुपात 19.34 प्रतिशत रहा है जो कि बैंक की अच्छी वित्तीय स्थिति की दर्शाता है। बैंक का कर पूर्व लाभ 892.48 लाख रुपये हुआ है, यह बैंक के पिछले 44 वर्षो में सबसे अधिक है। बैंक का सुरक्षित कोष 71.14 करोड़ हो गया है। आम सभा ने सर्वसम्मति से वर्ष 2016-17 के लिए 50% लाभांश (डिविडेंड) देने का अनुमोदन किया।
अध्यक्ष आशिक हुसैन नवनिया ने बताया कि पिछले वर्ष के दौरान बैंक ने 2 नए एटीएम बोहरवाड़ी एवं अरवाना मॉल हाथीपोल में खोले है। बैंक में RTGS, NEFT, CTS प्रणाली, ABPS, NACH, Personalized Cheque Books, RuPay डेबिट कार्ड, मोबाइल एप, वेबसाइट सुविधाओं के साथ प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा एवं जीवन ज्योति योजना उपलब्ध है। योग्य बचत खाताधारकों के लिए प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा का प्रीमियम बैंक द्वारा वहन किया जाता है। इस वर्ष में बैंक द्वारा मोबाइल बैंकिंग, IMPS शुरू कर दी है।
बैंक द्वारा अपने कर्मचारियों को प्रतिवर्ष विभिन्न श्रेणियों में दिए जाने वाला अवार्ड इस साल वाहिद अली को मैनेजर की श्रेणी में, आरिफा ज़बीन को ओफिसर की श्रेणी में दिया गया जबकि क्लर्क की श्रेणी का अवार्ड हेमन्त घोष एवं Peon की श्रेणी का अवार्ड राजेश गमेती को दिया गया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal