कठार के जिले की प्रथम खुले मे शौच मुक्त पंचायत का घोषणा कार्यक्रम
जिला प्रमुख शांतिलाल मेघवाल ने शनिवार को कठार पंचायत के जिले की प्रथम खुले मे शौच मुक्त पंचायत की घोषणा की। उन्होंने कठार के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित समारोह में कहा कि अति दुर्गम एवं संसाधनों की कमी के बावजूद करीब 1100 शौचालयों का निर्माण एक माह की अल्पावधि में पूरा करना क्षेत्रवासियों के दृढ़ संकल्प को दर्शाता है।
जिला प्रमुख शांतिलाल मेघवाल ने शनिवार को कठार पंचायत के जिले की प्रथम खुले मे शौच मुक्त पंचायत की घोषणा की। उन्होंने कठार के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित समारोह में कहा कि अति दुर्गम एवं संसाधनों की कमी के बावजूद करीब 1100 शौचालयों का निर्माण एक माह की अल्पावधि में पूरा करना क्षेत्रवासियों के दृढ़ संकल्प को दर्शाता है। उन्होंने सभी को इस उपलब्धि के लिये बधाई दी।
इस अवसर पर उन्होंने आड़ीवली फलावासियों की पेयजल समस्या का तत्काल समाधान निकालते हुए मौके पर ही वहां के लिये पनघट योजना की घोषणा की।
इस मौके पर प्रधान खूबीलाल पालीवाल ने कहा कि समूची बड़गांव पंचायत समिति में युद्धस्तर पर शौचालय बनाने का कार्य करवाया जा रहा हैए निश्चय ही समूचा पंचायत समिति क्षेत्र जिले में अव्वल रहेगा।
समारोह में अतिथियों का गांववासियों ने पगड़ी एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया। समारोह को स्वच्छ भरत अभियान के जिला समन्वयक अरुण चौहानए यूनिसेफ के कुमार बिक्रमए फिनिश सोसायटी के महाप्रबंधक सौरभ अग्निहौत्रीए बीडीओ केके त्रिवेदीए भोपाल सिंहए किशनसिंहए सरपंच श्रीमती सुशीला कुंवर आदि ने भी संबोधित किया।
समारोह का संयोजन पंचायत सचिव मनीष चौबीसा ने किया। इस मौके पर ग्रामवासियों एवं विद्यालय छात्र.छात्राओं की ओर से गौरव यात्रा निकालकर स्वच्छता अभियान का संदेश दिया गया। समारोह में पटवारी यश पंचालए वार्ड पंचों सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग एवं क्षेत्रवासी मौजूद थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal