तलेसरा विकास संस्थान का वार्षिक अधिवेशन सम्पन्न


तलेसरा विकास संस्थान का वार्षिक अधिवेशन सम्पन्न

तलेसरा विकास संस्थन का वार्षिक अधिवेशन कल मारवल वाटर पार्क मे आयोजित किया गया। जिसमें वर्ष भर आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई।

 

तलेसरा विकास संस्थान का वार्षिक अधिवेशन सम्पन्न

तलेसरा विकास संस्थन का वार्षिक अधिवेशन कल मारवल वाटर पार्क मे आयोजित किया गया। जिसमें वर्ष भर आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई।

समाज की जनसम्पर्क सचिव प्रणिता तलेसरा ने बताया कि इस अवसर पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं के आयोजन के साथ ही भामाशाहों का सम्मान किया गया। अधिवेशन में अध्यक्ष कमलप्रकाश तलेसरा ने स्वागत उद्बोधन के साथ ही भावी योजनाएं रखी। सचिव गणपत तलेसरा ने गत वर्ष आयोजित किये गये कार्यो का विवरण प्रस्तुत किया। कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र तलेसरा ने आय-व्यय का ब्यौरा रखा।

तलेसरा विकास संस्थान का वार्षिक अधिवेशन सम्पन्न

कार्यक्रम संयोजक पवन तलेसरा, प्रकाश तलेसरा एंव प्रणिता तलेसरा ने प्रतियोगिताओं का आयोजन कर सफल सम्पन्न कराया। हनुमंत तलेसरा, उम्मेदसिंह तलेसरा,विमला तलेसरा को विशेष सहयोग के लिए सम्मानित किया गया। अधिवेशन को डॅा.हेमलता व डॅा. सुषमा तलेसरा ने भी संबोधित किया।

अधिवेशन में वर्ष 2012-13 में विशेष योग्यता प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। जिसमें आयकर आयुक्त कलकत्ता के पद पर नियुक्त बिती जैन,सहायक कमांडेण्ड मेडीकल आफिसर डॅा.पल्लवी,सशस्त्र सुरक्षा कल शिमला के पद पर नियुक्त सुश्री मृणाल, डॅा सौरभ, रजत आदि शामिल थे।

इस अवसर पर समाज के तपस्वियों लक्ष्यपाल,श्रीमती नाथी बाई, को भी सम्मानित किया गया। अधिवेशन में 300 से अधिक समाजजनों ने भाग लिया। इस अवसर पर नक्षत्र तलेसरा,पी.एस.तलेसरा, सी.पी.तलेसरा ने संस्था को आर्थिक सहयोग दिया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags