स्काउट व गाइड उदयपुर मण्डल का वार्षिक अधिवेशन सम्पन्न
राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड उदयपुर मण्डल का 52वां वार्षिक अधिवेशन भंवरपुरी गोस्वामी, मण्डल उप्रधान की अध्यक्षता, डा.एस आर जैन, राज्य सचिव राज्य मुख्यालय, जयपुर के मुख्यातिथ्य,जितेन्द्र उपाध्याय, मण्डल चीफ कमिश्नर डा.सुजानसिंह, मण्डल उप्रधान के विशिष्ठ आतिथ्य में ईडन इन्टरनेशनल स्कूल ऋषभदेव में सम्पन्न हुआ।
राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड उदयपुर मण्डल का 52वां वार्षिक अधिवेशन भंवरपुरी गोस्वामी, मण्डल उप्रधान की अध्यक्षता, डा.एस आर जैन, राज्य सचिव राज्य मुख्यालय, जयपुर के मुख्यातिथ्य,जितेन्द्र उपाध्याय, मण्डल चीफ कमिश्नर डा.सुजानसिंह, मण्डल उप्रधान के विशिष्ठ आतिथ्य में ईडन इन्टरनेशनल स्कूल ऋषभदेव में सम्पन्न हुआ।
मानमहेन्द्रसिंह भाटी, सहायक राज्य संगठन आयुक्त ने बताया कि इस अधिवेशन में मण्डल क्षेत्र के 252 शिक्षा अधिकारी, सी.ओ.(स्काउट/गाइड) प्रभारी सहा.जिला कमिश्नर, ,संस्था प्रधान, स्थानीय संघ सचिव, स्काउटर्स गाइडर्स मानद कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।
अधिवेशन में गत सत्र की उपलब्धियों एवं आगामी कार्य योजना पर विचार विमर्श किया गया। डा.एस आर जैन, राज्य सचिव ने अपने उद्बोधन में कहा कि उदयपुर मण्डल क्षेत्र में स्काउट्स गाइड्स की गतिविधियां सक्रिय रूप से संचालित की जा रही है एवं संख्यात्मक गुणात्मक प्रगति में उत्तरोत्तर प्रगति की ओर अग्रसर है इसी के फलस्वरूप इस वर्ष उदयपुर मण्डल को प्रदेश में स्टेट चीफ कमिश्नर शील्ड से आगामी राज्य परिषद् के अधिवेशन सितम्बर 2015 में सम्मानित किया जायेगा।
यह वर्ष मण्डल परिषद् एवं मण्डल कार्यकारिणी का चुनावी वर्ष होने से इस अवसर पर नव मण्डल परिषद् एवं कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें किरण माहेश्वरी, मंत्री जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिक एवं भूजल विभाग राजस्थान सरकार को मण्डल प्रधान, भंवरपुरी गोस्वामी चित्तौडगढ, डा. सुजानसिंह स्वीटी छाबडा उदयपुर, निमेश मेहता बांसवाडा, बंशीलाल गहलोत, राजसमन्द, कमलेश डोसी प्रतापगढ को उपप्रधान, सुरेन्द्र कुमार जैन,उदयपुर एवं ऐजिंला पलात बांसवाडा को कमिश्नर प्रतिनिधि, शोभना शर्मा चित्तौडगढ एवं किरण पोखरना उदयपुर को गाइडर प्रतिनिधि, डा बृजेश प्रयानी, प्रतापगढ को आजीवन सदस्य प्रतिनिधि, इन्द्रलाल आमेटा, पूरणमल तेली चित्तौडगढ एवं राजमल जैन बांसवाडा को वित समिति सदस्य का निर्विरोध निर्वाचन हुआ।
स्काउटर प्रतिनिधि हेतु मतदान किया गया जिसमें मोहनलाल मेघवाल उदयपुर एवं शैलेष मेहता प्रतापगढ निर्वाचित हुऐ। इस अवसर पर स्काउटिंग में उच्च योग्यता हिमालय वुड बैज प्राप्त करने एवं दीर्घ कालीन सेवाओं, स्काउट गाइड ज्योति सदस्यता हेतु सम्मानित किया गया। अधिवेशन के संचालन में एम.आर. वर्मा सी.ओ. स्काउट उदयपुर ने सहयोग प्रदान किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal