वार्षिकोत्सव - रिद्म 2022 में छात्र छात्राओं ने जम कर दी प्रस्तुतियॉ


वार्षिकोत्सव - रिद्म 2022 में छात्र छात्राओं ने जम कर दी प्रस्तुतियॉ

वार्षिकोत्सव, विद्यार्थी की प्रतिभा को उभारने का सशक्त माध्यम - प्रो. सारंगदेवोत  

 
rythm

उदयपुर 11 अप्रेल 2022।  जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय के संघटक होम्योपेथी चिकित्सा महाविद्यालय की ओर से आयोजित वार्षिकोत्सव ‘‘रिद्म 2022’’ का शुभारंभ कुलपति प्रो. शिवसिंह सारंगदेवोत, कुल प्रमुख बी.एल. गुर्जर, पीठ स्थविर डॉ. कौशल नागदा, डबोक थानाधिकारी योगेन्द्र व्यास, प्राचार्य डॉ. अमिया गोस्वामी, डॉ. एसबी नागर, डॉ. राजन सूद, डॉ. बबीता रशीद, डॉ. लीली जैन, डॉ. संतोष लाम्बा ने मॉ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया। 

रंगारंग कार्यक्रम की शुरूआत छात्राओं ने रंग बिरंगी साड़ी, पारम्परिक परिधारों में राजस्थानी, पंजाबी, रिमिक्स गानों पर जम कर प्रस्तुतियॉ देकर उपस्थित दर्शकों का मन मौह लिया। प्रो. सारंगदेवोत ने महाविद्यालय द्वारा  आयोजित सांस्कृतिक, साहित्यिक, खेलकूद प्रतियोगिता 2021-22 में विजयी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र से सम्मानित करते हुए कहा कि महाविद्यालय द्वारा अयोजित वार्षिकोत्सव समारोह विद्यार्थियों की प्रतिभा को उभारने का सशक्त माध्यम है। 

विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए महाविद्यालय द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम अन्य गतिविधियो को कराया जाना आवश्यक है इसलिए विद्यार्थियों को महाविद्यालय द्वारा आयोजित हर प्रतियोगिता में भाग लेना चाहिए, जीत हार कोई मायने नहीं रखता। उन्होने कहा कि विद्यार्थी किताबी ज्ञान के साथ व्यवहारिक ज्ञान को अपने जीवन में आत्मसात करेगे तो कभी असफल नहीं होगे। 

संचालन डॉ. अजीतारानी, इशिता माहेश्वरी ने किया जबकि आभार डॉ. लीली जैन ने दिया। समारेाह में महाविद्यालय के डीन, डायरेक्टर, कार्यकर्ता व विद्यार्थी उपस्थित थे।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal