बेरच जं –उदयपुर  खंड का वार्षिक निरीक्षण


बेरच जं –उदयपुर  खंड का वार्षिक निरीक्षण 
 

महाप्रबंधक, उत्तर पश्चिम रेलवे श्री आनंद प्रकाश  का वार्षिक निरीक्षण
 
बेरच जं –उदयपुर  खंड का वार्षिक निरीक्षण

उदयपुर। महाप्रबंधक, उत्तर पश्चिम रेलवे आनंद प्रकाश ने कल बेरच जं (चित्तोडगढ) – उदयपुर  खंड का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक महोदय ने इस खंड के अन्तर्गत आने वाले विभिन्न स्टेशनों, रेलवे कॉलोनी, आर पी ऍफ़ बेरक, रनिंग रूम, लॉबी, गैंग, रेलवे स्टाफ व यात्री सुविधाओं, रेल फाटकों, रेलवे ट्रैक, सिग्नलिंग, बडे और छोटे पुल, टनल व आरयूबी का जायजा लिया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

महाप्रबंधक ने निरीक्षण के प्रारंभ में निरीक्षण स्पेशल ट्रेन से चित्तोडगढ –उदयपुर खंड पर अजमेर मंडल के बेरच जं और कपासन स्टेशन के बीच स्पीड ट्रायल लेकर ट्रैक की क्षमता की जाँच की । निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक श्री नवीन कुमार परसुरामका  सहित मुख्यालय के प्रमुख विभागों के विभागाध्यक्ष व मंडल के शाखाधिकारी साथ थे। 

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी उत्तर पश्चिम रेलवे श्री अभय शर्मा ने महाप्रबंधक महोदय के निरीक्षण के दौरान  की गतिविधियों के सम्बन्ध में संक्षिप्त जानकारी देते हुए बताया की महाप्रबंधक आनंद प्रकाश ने स्पीड ट्रायल के पश्चात् कपासन स्टेशन का निरीक्षण किया और नए सिग्नलिंग कार्यों का अवलोकन किया तथा नवनिर्मित स्टाफ क्वार्टर का उद्घाटन किया। भूपालसागर और फतेहनगर के बीच  गैंग नंबर 8 का निरीक्षण किया साथ ही कर्व  संख्या 33 और माइनर ब्रिज संख्या 56 का भी निरीक्षण किया। 

इसके पश्चात फतेहनगर- मावली जंक्शन के बीच मेजर  ब्रिज संख्या 70 का निरीक्षण किया। तत्पश्चात मावली जंक्शन पर स्टेशन, सिग्नल मेंटेनेंस टीम तथा ओ एच ई डिपो  का निरीक्षण किया | इसके पश्चात डिपो मैनेजमेंट सिस्टम का अवलोकन किया  और स्टाफ क्वार्टर्स व ऑनलाइन सिग्नल मेंटेनेंस रिकॉर्ड बुक सिस्टम का का शुभारंभ किया | 

महाप्रबंधक ने भीमल और खेमली स्टेशनों  के बीच समपार फाटक संख्या 59 का निरीक्षण  किया और सोलर पंप का उद्घाटन किया। तत्पश्चात खेमली और देवारी स्टेशनों के बीच आर यू बी संख्या 113 आर का निरीक्षण किया।महाप्रबंधक द्वारा  देबारी और राणा प्रताप नगर के बीच स्थित टनल का निरीक्षण भी किया गया । 

तत्पश्चात उदयपुर पहुंचने पर स्टेशन, आरपीएफ बैरक, प्लेटफार्म नंबर एक पर स्थित  क्रु लॉबी, आर आर आई टावर, गार्ड और रनिंग रूम तथा रेलवे कॉलोनी का निरीक्षण किया और यात्री सुविधाओं का अवलोकन किया साथ ही राणा प्रताप नगर हॉस्पिटल में लगाए गए सीसीटीवी कैमरा सिस्टम का उद्घाटन भी किया तथा मान्यता प्राप्त कर्मचारी संगठनो के पदाधिकारिओं से मुलाकात की और रेल कर्मचारिओं की समस्याओं के बारे में चर्चा की  I 

उल्लेखनीय है की महाप्रबंधक द्वारा वर्ष में एक बार जोन के सभी मंडलों के किसी एक खंड तथा  वर्कशॉप का वार्षिक निरीक्षण किया जाता है, जिसके अन्तर्गत निर्माण, यात्री सुविधा  सहित विभिन्न व्यवस्थाओं का अवलोकन किया जाता है और जंहा सुधार की आवश्यकता होती है वहां महाप्रबंधक द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए जाते है |   
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal