geetanjali-udaipurtimes

श्री तैलिक साहू मेवाड़ बैठक की वार्षिक मीटिंग

श्री तैलिक साहू मेवाड़ बैठक सेवा समिति उदयपुर की वार्षिक मीटिंक आज समाज के नोहरे नाडाखाडा में संपन्न हुई।

 | 
श्री तैलिक साहू मेवाड़ बैठक की वार्षिक मीटिंग

श्री तैलिक साहू मेवाड़ बैठक सेवा समिति उदयपुर की वार्षिक मीटिंक आज समाज के नोहरे नाडाखाडा में संपन्न हुई।

मीटिंग की अध्यक्षता संरक्षक नाथूलाल बया ने की। महामंत्री ने स्वागत भाषण एवं ईश वंदना के साथ मीटिंग की शुरूआत की। बैठक के अध्यक्ष मीठालाल नैणावा ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा वर्ष भर में किए गए कार्यो की समीक्षा की।

मुख्यतः बैठक की पारिवारिक सदस्यों की परिचयिका के अतिशीघ्र विमोचन पर चर्चा की तथा साथ ही बैठक की भूमि का साईड प्लान व नक्शा प्रस्तुत किया। मीटिंग में लालेश मंगरूडि़या, छोगालाल मंगरूडि़या, रामलाल दया, बालूराम वगेरवाल, हीरालाल वगेरवाल, कन्हैयालाल पण्डियार, जगदीश पण्डियार, विजय पण्डियार, हेमेन्द्र पण्डियार आदि ने अपने विचार व्यक्त किए तथा बैठक के विकास के लिए परिचर्चा की।

कोषाध्यक्ष जगदीश पण्डियार ने वार्षिक लेखा जोखा प्रस्तुत किया तथा आगामी बजट के बारे में बताया।

बैठक की कार्यकारिणी का कार्यकाल पूर्ण होने पर सभी सदस्यों ने सर्वसम्मती से अध्यक्ष मीठालाल नैणावा का कार्यकाल आगामी 3 वर्ष के लिए बढ़ाया गया। महामंत्री कन्हैयालाल पण्डियार का कार्यकाल समाप्त होने पर संरक्षक नाथूलाल दया ने उपरणा ओड़ा कर विदाई दी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal