राष्ट्रीय सेवा योजना का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित


राष्ट्रीय सेवा योजना का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित

राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय, उदयपुर में मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों ईकाईयों का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा वर्ष पर्यन्त आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।

 
राष्ट्रीय सेवा योजना का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित

राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय, उदयपुर में मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों ईकाईयों का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा वर्ष पर्यन्त आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।

समारोह में मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रानु शर्मा ने स्वयंसेविकाओं को स्वमूल्यांकन के लिए प्रेरित किया। उन्होनें युवाओं का आह्वान किया कि वे अपनी शक्ति को पहचानें और राष्टीय विकास में योगदान देवें। छात्राओं को हौसला, आत्मविश्वास और चरित्र के विकास पर बल देने की बात कही। प्राचार्य डॉ. रामेश्वर आमेटा ने राष्ट्र निर्माण में योगदान के लिए छात्राओं को सेवाकार्य के लिए प्रेरित किया। उपाचार्या डॉ. ऋतु मथारु ने छात्राओं को लक्ष्य निर्धारित कर जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रभारी डॉ. इन्दुबाला सोनी ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए स्वयंसेविकाओं के सृजनात्मक और रचनात्मक सामाजिक कार्यो का उल्लेख किया। उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्यों और उद्धेश्यों पर भी प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में अमृता शर्मा, दिव्यप्रभा गौतम, अक्षी सिकलीगर एवं सपना कलाल ने राष्ट्रीय सेवा योजना से प्राप्त अपने अनुभवों को साझा किया। कार्यक्रम में धन्यवाद कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विनिता कोठारी व संचालन डॉ. श्रुति टण्डन ने किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags