तेरापंथी सभा का वार्षिक अधिवेशन


तेरापंथी सभा का वार्षिक अधिवेशन

श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा के वार्षिक अधिवेशन के बाद हुए चुनाव में राजकुमार फत्तावत वापस निर्वाचित हुए।

 
श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा के वार्षिक अधिवेशन के बाद हुए चुनाव में राजकुमार फत्तावत वापस निर्वाचित हुए। चुनाव अधिकारी केएल कोठारी एवं सह चुनाव अधिकारी केएल तोतावत, छगनलाल बोहरा ने बताया कि मतदान के बाद फत्तावत को भारी मतों से निर्वाचित घोषित किया गया। फत्तावत के गत कार्यकाल में हुए विविध सामाजिक कार्यों तथा शहर में जैन समाज के उल्लेखनीय योगदान के लिए सभा के सदस्यों ने ओम अर्हम् की ध्वनि से सराहना करते हुए समाजजनों ने महत्वपूर्ण सुझाव दिए। अधिवेशन में गत वर्ष के हुए कार्यों का ब्योरा दिया गया जिसमें मुख्य रूप से इस बार महावीर जैन परिषद के बैनर तले नौ दिवसीय महावीर जयंती समारोह की काफी सराहना की गई, वहीं फतहसागर की पाल पर महाआरती के क्षणों का स्मरण किया गया। सभा के मंत्री अर्जुन खोखावत ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जिसे सभा ने ओम अर्हम की ध्वनि से अनुमोदित किया। आय-व्यय का ब्योरा कोषाध्यक्ष महेन्द्र सिंघवी ने प्रस्तुत किया। सीएम जैन को आगामी वर्ष के लिए अंकेक्षक नियुक्त किया गया। परिणाम की घोषणा के बाद फत्तावत ने बहुश्रुत परिषद की सदस्या साध्वी कनकश्रीजी से मंगल पाठ श्रवण किया। फत्तावत ने बताया कि सभा की कार्यकारिणी की शीघ्र ही घोषणा की जाएगी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags