वार्षिक युवा साहित्यिक एवं सांस्कृतिक समारोह ‘झनकार-2017’
एकल व समूह गायन तथा एकल व समूह नृत्य व मिमिक्री की प्रतियोगिताएँ आयोजित हुई। एकल गायन में लखन मााखन प्रथम, प्रकाश चंद्र तेली द्वितीय व विनय वर्मा तृतीय रहे। वहीं समूह गायन प्रतियोगिता में लखन माखन व पार्टी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। एकल नृत्य प्रतियोगिता में दीपक नायक प्रथम, शिवानी सोनी द्वितीय व आशा जैन तृतीय स्थान पर रही। समूह नृत्य में ललित तेली व नरेंद्र चौबीसा प्रथम व भाविका जैन के दल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। म
मोहनलाल सुखाडि़या विश्वविद्यालय के सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय के युवा साहित्यिक व सांस्कृतिक समारोह ‘झनकार-2017’ का दूसरा दिन रंगारंग कार्यक्रमों के नाम रहा।
छात्र संघ अध्यक्ष जितेश खटीक ने बताया कि एकल व समूह गायन तथा एकल व समूह नृत्य व मिमिक्री की प्रतियोगिताएँ आयोजित हुई। एकल गायन में लखन मााखन प्रथम, प्रकाश चंद्र तेली द्वितीय व विनय वर्मा तृतीय रहे। वहीं समूह गायन प्रतियोगिता में लखन माखन व पार्टी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। एकल नृत्य प्रतियोगिता में दीपक नायक प्रथम, शिवानी सोनी द्वितीय व आशा जैन तृतीय स्थान पर रही। समूह नृत्य में ललित तेली व नरेंद्र चौबीसा प्रथम व भाविका जैन के दल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। मिमिक्री प्रतियोगिता में सोनू साफी ने प्रथम, लक्ष्मण मीणा द्वितीय व सुनील रघुवंशी तृतीय रहे।
छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष मोहित नायक ने अतिथियों का स्वागत व आभार व्यक्त किया। साथ ही मोेहित नायक ने बताया कि इस महोत्सव के तीसरे दिन बुधवार को विश्वविद्यालय सभागार में मिस्टर व मिस झंकार की प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal