उदयपुर साईट भ्रमण हेतु एक और डबल डेकर बस सेवा शुरू


उदयपुर साईट भ्रमण हेतु एक और डबल डेकर बस सेवा शुरू

विश्व के सर्वश्रेष्ठ खूबसूरत शहरों में से एक लेकसिटी को देखने एवं पर्यटन स्थलों का भ्रमण करने हेतु स्थानीय एवं बाहर से आने वाले पर्यटको के लिए चेतक ट्रावेलिंग एजेंसी, चेतक सर्कल द्वारा प्रतिदिन डबल डेकर लक्जरी बस सेवा शुरु की गई है, जिससे पर्यटकों को शहर भ्रमण का रोमांचक अनुभव हो रहा है।

 
उदयपुर साईट भ्रमण हेतु एक और डबल डेकर बस सेवा शुरू

विश्व के सर्वश्रेष्ठ खूबसूरत शहरों में से एक लेकसिटी को देखने एवं पर्यटन स्थलों का भ्रमण करने हेतु स्थानीय एवं बाहर से आने वाले पर्यटको के लिए चेतक ट्रावेलिंग एजेंसी, चेतक सर्कल द्वारा प्रतिदिन डबल डेकर लक्जरी बस सेवा शुरु की गई है, जिससे पर्यटकों को शहर भ्रमण का रोमांचक अनुभव हो रहा है।

यह जानकारी देते हुए चेतक ट्रावेलिंग एजेंसी, चेतक सर्कल के प्रोपराइटर लक्ष्मी नारायण टाक ने पत्रकारों को बताया कि कई देशों में भ्रमण करने के बाद हमनें इस डबल डेकर लक्जरी बस को इस तरह डिजाइन करवाया है कि इसमें बैठने वाले हर पर्यटक को कम्फर्टनेस के साथ सारे दृश्य आसानी से दिखे।

50 सीटर क्षमता वाली इस बस का प्रारंभ प्रातः 9 बजे रेलवे स्टेशन से शुरु होकर दूधतलाई, रोपवे, सन सेट पोइन्ट, वर्मा पार्क, गुलाबबाग, सिटी पैलेस, लोक कला मंडल, फतह सागर, मोतीमगरी, सहेलियों की बाड़ी, शिल्पग्राम, राजीवगांधी पार्क, महाकालेश्वर मंदिर एवं सेलेब्रेशन मॉल के बाद वापस रेलवे स्टेशन पर शाम को 5 बजे छोड़ते है। इसकी बुकिंग 9414164216 नं पर करवाई जा सकती हे।

लक्ष्मी नारायण टाक ने बताया कि शीघ्र ही अराउण्ड उदयपुर भ्रमण जिसमें घसियार, हल्दीघाटी, नाथद्वारा, एकलिंग जी, कुम्भलगढ़, रणकपुर, माउण्टआबू, जयसमन्द, चित्तौड़गढ़ इत्यादि के लिए भी बसें लगाई जाएगी।

उदयपुर से अलवर बस सेवा शुरु

प्रेसवार्ता में चेतक ट्रावेलिंग एजेंसी, चेतक सर्कल के प्रोपराइटर लक्ष्मी नारायण टाक ने बताया कि उदयपुर से अलवर कोई ट्रेन एवं लक्जरी बस नही होने की वजह से कई लोगो का आग्रह था कि इस इस मार्ग पर बस शुरु कि जाए, तो हम 13 फरवरी से स्लीपर कोच की शुरुआत कर रहे है।

यह बस सांय 8:30 उदयपुर से नाथद्वारा, कांकरोली, भीलवाड़ा, जयपुर, शाहपुरा, विराटनगर, सरिस्का होते हुए प्रातः 8 बजे अलवर पहुंचेगी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags