एन्टी रैगिंग कमेटी गठित


एन्टी रैगिंग कमेटी गठित

राजस्थान कृषि महाविद्यालय, उदयपुर में शैक्षणिक सत्र 2013-14 प्रारम्भ होने के साथ ही महाविद्यालय प्रशासन ने त्वरित कार्यवाही करते हुये नव आगुन्तक छात्रों को शारीरिक, मानसिक एवं अन्य किसी भी तरह का शोषण एवं प्रताड़ना न हो इसके लिये महाविद्यालय में एन्टी रैगिंग कार्यालय खोला गया है।

 

राजस्थान कृषि महाविद्यालय, उदयपुर में शैक्षणिक सत्र 2013-14 प्रारम्भ होने के साथ ही महाविद्यालय प्रशासन ने त्वरित कार्यवाही करते हुये नव आगुन्तक छात्रों को शारीरिक, मानसिक एवं अन्य किसी भी तरह का शोषण एवं प्रताड़ना न हो इसके लिये महाविद्यालय में एन्टी रैगिंग कार्यालय खोला गया है।

महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉं. एस.आर. मालू ने बताया कि माननीय न्यायालय एवं विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा जारी निर्देशों के तहत नव-आगुन्तक विद्यार्थी को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो को ध्यान में रखते हुये प्रो. ओ.पी. पाटोदिया को ऐन्टी रैगिंग कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, जिसमें कुल 40 प्राध्यापक होगें जो अध्यापन के दौरान तथा उसके बाद छात्रावास में भी आकस्मिक निरीक्षण करेगें तथा अध्यापन हेतु आने वाले विद्यार्थियों पर पूरी नजर रखी जाएगी।

इस सम्बन्ध में महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र को किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर महाविद्यालय के एन्टी रैगिंग हेल्प लाईन नं. 0294-2417835 अथवा प्रो. पाटोदिया के दूरभाष नं. 9414 343 341 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

इस अवसर पर एक पोस्टर का विमोचन किया गया तथा सभी सदस्यों को एन्टी रैगिंग से संबंधित नियम व जानकारी दी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags