कटारिया विरोधी खेमे ने की शास्त्री से मुलाकात


कटारिया विरोधी खेमे ने की शास्त्री से मुलाकात

कटारिया विरोधी खेमे के लोगों ने कल हुई नगर निगम बोर्ड बैठक को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता भानु कुमार शास्त्री से मुलाकात की। शास्त्री से मुलाकात करते हुये कटारिया विरोधी खेमे ने कल हुई बोर्ड बैठक के बारे में गठित समितियों के बारे बाते हुये अन्याय होने की बात कही।

 

कटारिया विरोधी खेमे ने की शास्त्री से मुलाकात

कटारिया विरोधी खेमे के लोगों ने कल हुई नगर निगम बोर्ड बैठक को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता भानु कुमार शास्त्री से मुलाकात की। शास्त्री से मुलाकात करते हुये कटारिया विरोधी खेमे ने कल हुई बोर्ड बैठक के बारे में गठित समितियों के बारे बाते हुये अन्याय होने की बात कही।

मुलाकात के दौरान पार्षदों ने बताया कि सोमवार को हुई बोर्ड बैठक में महापौर ने पक्षपात करते हुये कई समितियों अध्यक्षों को उनके पदों से हटा दिया था। इस दौरान पार्षदों ने शहर जिलाध्यक्ष के बारे में भी शिकायत करते हुये झूठ बोलने के आरोप लगाये।

सभी पार्षदों से मिलने के बाद शास्त्री ने मामले को लेकर आलाकमान को पत्र लिखते हुये पुरे मामले से अवगत कराने की बात कही। उल्लेखनीय है कि सोमवार को हुई बोर्ड बैठक मे उप महापौर महेन्द्र सिंह शेखावत, अर्चना शर्मा, मनोहर सिंह पंवार, को समिति के अध्यक्ष पद से हटा दिया था, जिसके बाद असंतुष्ट पार्षदो ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी दिया था।

उपमहापौर महेन्द्र सिंह शेखावत के नेतृत्व मे रवीन्द्र श्रीमाली, ताराचन्द्र जैन, अर्चना शर्मा, विजय आहुजा, चन्दा राव, मनोहर सिंह पंवार, भुपेन्द्र जैन, मोहम्मद खलील, मीना शर्मा, कुसुमलता चौबे, अशोक लोढा, कल्पना भटनागर मिलने के लिये पहुंचे थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags