अपनी प्रतिभा के दम पर किसी भी क्षेत्र में लंबे समय तक टिका जा सकता है : टेरेंस लुईस


अपनी प्रतिभा के दम पर किसी भी क्षेत्र में लंबे समय तक टिका जा सकता है : टेरेंस लुईस

डांस इंडिया डांस फेम जज मास्टर टेरेंस लुईस का मानना है कि यदि व्यक्ति में प्रतिभा है तो वह किसी भी क्षेत्र में लंबे समय तक टिक कर खुद को साबित कर सकता है। चाहे वह कला का क्षेत्र हो या कोई और।

 

अपनी प्रतिभा के दम पर किसी भी क्षेत्र में लंबे समय तक टिका जा सकता है : टेरेंस लुईस

डांस इंडिया डांस फेम जज मास्टर टेरेंस लुईस का मानना है कि यदि व्यक्ति में प्रतिभा है तो वह किसी भी क्षेत्र में लंबे समय तक टिक कर खुद को साबित कर सकता है। चाहे वह कला का क्षेत्र हो या कोई और।

लाइव इवेन्ट्स एवं स्वास्तिक प्रिन्टर एंड पेंटर्स द्वारा आयोजित जम के रखना कदम सीजन-2 के ग्रांड फिनाले में भाग लेने आए टेरेंस ने गुरूवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राजस्थान में डांस के प्रति खासी जागरूकता और रूझान है। यहां प्रतिभाओं की कमी नहीं हैं। जम के रखना कदम जैसे टेलेंट हंट उन्हें देश के मंच पर लाने की अच्छी पहल है।

टेरेंस बतौर जज इस कार्यक्रम में प्रतिभाआं की हौंसला अफजाई,  उनके सुधार और निर्णायक की भूमिका के साथ ही उन्हें आगे लाने के लिए भी हर संभव मदद करेंगे। उन्होंने कहा कि रियलटी शो में सबकुछ स्क्रीप्टिंग नहीं होता,  प्रस्तुति हमेशा रियल होती है।

एक सवाल के जवाब में टेरेंस ने कहा कि कोरियोग्राफी के लिए मस्तिष्क और मन के साथ-साथ क्रिएविटी होना जरूरी है।

प्रेसवार्ता में टीवी कलाकार आसमा सिद्दिकी ने बताया कि एक्टिंग और मॉडलिंग के लिए बॉडी लेंग्वेज के साथ हिन्दी और उर्दू भाषा पर पकड़ भी होनी चाहिए।

लाइव इवेन्ट्स के विक्रम सोनी एवं शरद मिश्रा ने बताया कि  राजस्थान, गुजरात तथा मध्यप्रदेश के 15 शहरों में हुए ओडिशन में 2000 से अधिक प्रतिभाओं में से चयनित तीन आयु वर्ग में लगभग 60 फाइनिलिस्ट यहां तक पहुंचे। इस कार्यक्रम में टोयोटा, पेराडाइज साउंड, फेशन डीजी, अरिना मल्टीमीडिया, वयम फिल्म प्रोडक्शन का विशेष सहयोग मिला।

स्वास्तिक प्रिन्टर एंड पेंटर्स के नितिन दक ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य कन्या भ्रूण हत्या एवं बालश्रम को रोकने के लिए बच्चों में जागरूकता पैदा करना है। इस प्रतियोगिता के माध्यम से शहरों एवं कस्बों की स्थानीय प्रतिभाओं को आगे लाकर उन्हें मंच प्रदान करना है ताकि उनकी प्रतिभा में निखार के साथ-साथ उन्हें पहचान मिल सके।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags