11-12 नवम्बर को विद्याभवन स्कूल प्रांगण में होगा ‘‘आपणो मेलो’


11-12 नवम्बर को विद्याभवन स्कूल प्रांगण में होगा ‘‘आपणो मेलो’

सेवा मंदिर अपनी स्थापना के पचास वर्ष पूर्ण करने पर आगामी 11 - 12 नवम्बर को भव्य रंगारंग कार्यक्रमों के साथ ‘आपणो मेलो’ उत्सव का आयोजन करेगा। इस दो दिवसीय मेले मे सेवा मंदिर की 50 वर्षो की विकास यात्रा की उपलब्धियों को दर्शाने के साथ ही सेवा मंदिर से जुड़े सदस्य यह चिंतन करेंगे कि अब तक के प्रयास से सामुदायिक स्तर पर क्या बदलाव हुए, साथ ही भविष्य के लिए एक साझी दृष्टि (विजन) तथा रणनीति पर भी विचार किया जाएगा।

 
11-12 नवम्बर को विद्याभवन स्कूल प्रांगण में होगा ‘‘आपणो मेलो’

सेवा मंदिर अपनी स्थापना के पचास वर्ष पूर्ण करने पर आगामी 11 – 12 नवम्बर को भव्य रंगारंग कार्यक्रमों के साथ ‘आपणो मेलो’ उत्सव का आयोजन करेगा। इस दो दिवसीय मेले मे सेवा मंदिर की 50 वर्षो की विकास यात्रा की उपलब्धियों को दर्शाने के साथ ही सेवा मंदिर से जुड़े सदस्य यह चिंतन करेंगे कि अब तक के प्रयास से सामुदायिक स्तर पर क्या बदलाव हुए, साथ ही भविष्य के लिए एक साझी दृष्टि (विजन) तथा रणनीति पर भी विचार किया जाएगा।

आपणो मेलो की जानकारी देते हुए सेवा मंदिर संस्था एवं विद्या भवन सोसायटी के अध्यक्ष अजय सिंह मेहता ने बताया कि ‘आपणो मेलो’ का आयोजन विद्या भवन स्कूल प्रांगण में होगा। मेले का मुख्य उद्देश्य सेवा मंदिर से जुड़े ग्रामीण लोगो का सम्मान करना है, जिसके लिए 50 वर्षो की यात्रा के उपलक्ष्य मे आयोजित हो रहा आपणो मेलो उत्सव सबसे उपयुक्त समय है। मेहता ने बताया कि मेले का उद्घाटन उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा करेंगे वहीं समारोह के समापन पर गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया मुख्य अतिथि होंगे।

संस्था की मुख्य संचालिका प्रियंका सिंह ने बताया कि ‘आपणो मेलो’ उत्सव एक साथ मिलजुल कर हर्ष के साथ अपने पूर्व के कार्यों की समीक्षा कर भविष्य की दिशा एवं रणनीति निर्धारित करने का माध्यम होगा। इसमें लगभग 1500 संभागियों के भाग लेने की संभावना है जिनमें, पुरुष, महिलाएं, युवा वर्ग, किशोर वर्ग तथा बच्चे भी शामिल होंगे। मेले में बड़ी संख्या में ग्राम समुदायों के मुखिया भाग लेंगे। स्वयंसेवी संस्थाओं के कार्यकर्ता, सरकार के प्रतिनिधि, दानदाता संस्था (डोनर्स) एवं व्यावसायिक (कॉर्पोरेट) संस्थाओं के प्रतिनिधि भी भाग लेंगे। विकास कार्यों तथा नवीन तकनीकों की झलक प्रतिभागियों को प्रदान करने की दृष्टि से एक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।

सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे आकर्षण का केन्द्र

संस्था के महासचिव शेलेन्द्र तिवारी ने बताया कि आपणो मेलो के पहले दिन शाम को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जायेगा। जिसमें मेवाड़ के आदिवासी अंचल की संस्कृति की झलक प्रमुखता से दर्शायी जाएगी। मेले के दौरान खुले मंच पर ग्रामीणों एवं आदिवासी अंचल के लोगो द्वारा अपने लोक नृत्यों की प्रस्तुति,फिल्म, थिएटर, लोक गीतो की प्रस्तुति, संगीत और सेवा मंदिर पर लघु स्लाइड शो आकर्षण का केन्द्र रहेगा।

दूसरे दिन सुबह जनजागरण की दृष्टि से विशाल रैली निकाली जाएगी जो उदयपुर शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरेगी। इसके साथ ही ग्रामीण जीवन का भविष्य, विकास में स्वराज की भूमिका एवं पर्यावरण में उभरती चुनौतियाँ एवं संरक्षण जैसे कई विषयों पर मंथन एवं चिन्तन किया जाएगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags