अपना घर ने उदयपुर के दो असहायजनो को किया रेस्क्यू


अपना घर ने उदयपुर के दो असहायजनो को किया रेस्क्यू

लावारिसों को निःशुल्क एवं निस्वार्थ संरक्षण दे रहा अपना घर

 
apna ghar

उदयपुर। पीड़ित मानव सेवार्थ मां माधुरी बृज वारिस सेवा सदन भरतपुर द्वारा संचालित अपनाघर आश्रम उदयपुर द्वारा सार्वजनिक, धार्मिक एवं रेल्वे स्टेशनों के आसपास से असहाय, बीमार, बेहद गन्दी हालत में पड़े ऐसे महिला एवं पुरूष जिनके पास कछ नहीं है एवं उन्हें कोई संभालने वाला नहीं हैं, एम्बूलेंस द्वारा रेस्क्यू कर लाया जा रहा है तथा उन्हें जय अम्बे मातृ संस्थान भवन, 1136 ए, मीरा कॉलोनी, आयड स्थित अपना घर आश्रम उदयपुर में भर्ती किया जा रहा है। जिन्हें अपनाघर आश्रम में निःशुल्क आवास, भोजन, उपचार के साथ-साथ ममतामयीं सेवायें उपलब्ध करायी जा रहीं हैं।

अपना घर के शेलेन्द्र त्यागी ने बताया कि पिछले दो दिन से किये गये रेस्क्यू में दो असहाय जनों को उदयपुर सिटी रेल्वे स्टेशन पार्किंग एवं हिरणमगरी मण्डी समिति के निकट से लाया गया है जिनमें से एक कुछ भी बताने में असमर्थ हैं तथा मंदबुद्धि प्रतीत हो रहे हैं तथा दूसरे जिनकी उम्र लगभग 45 वर्ष है वह मनोरोगी हैं वह भी कुछ भी नहीं बता पा रहे हैं, उनके पास उनका आधार कार्ड मिला, जिस पर नाम लक्ष्मण दास वैरागी, लकड़वास, गिर्वा उदयपुर का पता लिखा है। ये दोनों बेहद असत व्यस्त हालत में मिले थे, जिन्हें स्नान आदि सेवा कर उपचार प्रारम्भ कर दिया है तथा पूर्व एवं उपचार के दौरान पहचानने में भी नहीं आ रहे हैं।

उन्होंने बताया कि अपनाघर द्वारा 15 दिन तक यह रेस्क्यू चलाया जा रहा है, अगर उदयपुर में कहीं भी असहाय, लावारिस बीमारजन किसी को भी नजर आते हैं तो उनकी सूचना अपनाघर के हेल्पलाइन नम्बर 7412061028 पर दें, जिससे उन्हें अपनाघर की एम्बुलेंस लेकर आयेगी तथा उन्हें जीवन यापन की सभी जरूरतें एवं सेवा उपलब्ध करायेगी।

संस्था का उद्देश्य है कि कोई भी असहाय, लावारिस, बीमार सड़क पर तड़पता हुआ न रहे। आश्रम में 18 वर्ष से अधिक उम्र के आश्रयहीन असहाय पीड़ित प्रभुजनों को रखा जा रहा है तथा महिला प्रभुजन मिलने पर उन्हें भरतपुर आश्रम में संस्था की एम्बुलेंस द्वारा भेजा जायेगा।

उपरोक्त दोनों रेस्क्यू किये गये प्रभुजन में से आप किसी के घर परिवार को पहचानते हैं तो आश्रम के दूरभाष नम्बर पर सूचित करें, जिससे उन्हें उनके घर भिजवाया जा सकें।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal