मेडिक्लेम पॉलिसी एवं दुर्घटना बीमा हेतु आवेदन 13 अक्टूबर तक


मेडिक्लेम पॉलिसी एवं दुर्घटना बीमा हेतु आवेदन 13 अक्टूबर तक

राज्य के अधिस्वीकृत पत्रकारों के लिए मेडिक्लेम पॉलिसी एवं सामूहिक दुर्घटना बीमा संबंधी आवेदन करने की तिथि 13 अक्टूबर कर दी गई है।

 

राज्य के अधिस्वीकृत पत्रकारों के लिए मेडिक्लेम पॉलिसी एवं सामूहिक दुर्घटना बीमा संबंधी आवेदन करने की तिथि 13 अक्टूबर कर दी गई है।

उल्लेखनीय है कि पूर्व में आवेदन की अंतिम तिथि 7 अक्टूबर थी जिसे अब ब$ढाकर 13 अक्टूबर, 2014 कर दी गई है। राज्य सरकार की बजट घोषणा वर्ष 2014-15 की अनुपालना में अधिस्वीकृत पत्रकारों की मेडिक्लेम बीमा सुविधा की कवरेज राशि 2 लाख एवं 10 लाख रुपये की गई है। इसके साथ ही प्रेस फोटोग्राफर्स के लिए 2 लाख रुपये की ग्रुप पर्सनल एक्सीडेंट पॉलिसी (ऑप्शनल) की गई है।

मेडिक्लेम बीमा प्रीमियम की 90 प्रतिशत राशि राजस्थान पत्रकार कल्याण कोष से वहन की जायेगी तथा 10 प्रतिशत राशि सम्बन्धित अधिस्वीकृत पत्रकार द्वारा वहन की जायेगी। अधिस्वीकृत पत्रकारों के लिए दो लाख रुपये की मेडिक्लेम बीमा पॉलिसी का कुल वार्षिक प्रीमियम 8 हजार रुपये है जिसकी 90 प्रतिशत राशि 7 हजार 200 राजस्थान पत्रकार एवं साहित्यकार कल्याण कोष से तथा 10 प्रतिशत राशि 800 रुपये पत्रकारों द्वारा अंशदान दी जाएगी।

इसी प्रकार सामूहिक दुर्घटना बीमा के लिए 500 रुपये वार्षिक प्रीमियम होगा जिसका 75 प्रतिशत यानि 375 रुपये राजस्थान पत्रकार एवं साहित्यकार कल्याण कोष से तथा 25 प्रतिशत यानि 125 रुपये पत्रकारों द्वारा वहन की जायेगी। इसी प्रकार 10 लाख रुपये की मेडिक्लेम बीमा पॉलिसी का कुल वार्षिक प्रीमियम 40 हजार रुपये होगा, जिसकी 90 प्रतिशत राशि 36 हजार रुपये राजस्थान पत्रकार एवं साहित्यकार कल्याण कोष से व्यय होने वाले अंशदान से तथा 10 प्रतिशत राशि 4 हजार रुपये अधिस्वीकृत पत्रकारों से अंशदान लिया जायेगा। सामूहिक दुर्घटना बीमा के लिए कुल वार्षिक प्रीमियम 500 रुपये का 75 प्रतिशत यानि 375 रुपये राजस्थान पत्रकार एवं साहित्यकार कल्याण कोष से तथा 25 प्रतिशत यानि 125 रुपये पत्रकारों से अंशदान लिया जायेगा।

प्रेस फोटोग्राफरों के लिए सामूहिक दुर्घटना बीमा का वार्षिक प्रीमियम 500 रुपये का 75 प्रतिशत 375 रुपये राजस्थान पत्रकार एवं साहित्यकार कल्याण कोष से तथा 25 प्रतिशत 125 रुपये प्रेस फोटोग्राफरों से अंशदान के रूप में लिया जायेगा। नवीन मेडिक्लेम बीमा पॉलिसी लेने के लिए प्रत्येक अधिस्वीकृत पत्रकार से 925 रुपये या 4 हजार 125 रुपये की राशि का बैंक डी डी ” राजस्थान पत्रकार एवं साहित्यकार कल्याण कोष, जयपुरÓÓ के नाम प्राप्त किया जायेगा तथा मेडिक्लेम बीमा पॉलिसी प्रपत्र, समूह बीमा दुर्घटना बीमा प्रपत्र, अधिस्वीकरण कार्ड की फोटो प्रति मूल आवेदन के साथ अतिरिक्त फोटो सहित प्रस्ताव दो प्रतियों में तैयार कर अब 13 अक्टूबर तक निदेशालय में प्रस्तुत कर सकते हैं।

मेडिक्लेम बीमा पॉलिसी के नवीनीकरण के लिए जिन अधिस्वीकृत पत्रकारों द्वारा मेडिक्लेम बीमा योजना का लाभ लिया जा रहा है, उनके बीमा की अवधि 19 अक्टूबर 2014 को समाप्त हो रही है। इसलिए बीमाधारित पत्रकारों की पॉलिसी का नवीनीकरण किया जायेगा। इसके लिए अधिस्वीकृत पत्रकार 10 अक्टूबर तक आवेदन पत्र, राशि 925 या 4 हजार 125 रुपये के डिमाण्ड ड्राफ्ट, मेडिक्लेम कार्ड की फोटो प्रति और अधिस्वीकरण कार्ड की फोटो प्रति के साथ दो प्रतियों में आवेदन पत्र जिला जन संपर्क कार्यालय को आवश्यक रूप से प्रस्तुत कर देवें।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags