निर्यात पुरस्कार हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित
वित्तीय वर्ष 2011-12 के लिए राज्य के उत्कृष्ट निर्यातकों को ''राजस्थान निर्यात पुरस्कार योजना'' के अंतर्गत पुरस्कृत करने हेतु आवेदन पत्रा आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन करने वाली इकार्इयों को निर्धारित प्रारूप में 31 जनवरी तक आवेदन करना होगा।
वित्तीय वर्ष 2011-12 के लिए राज्य के उत्कृष्ट निर्यातकों को ”राजस्थान निर्यात पुरस्कार योजना” के अंतर्गत पुरस्कृत करने हेतु आवेदन पत्रा आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन करने वाली इकार्इयों को निर्धारित प्रारूप में 31 जनवरी तक आवेदन करना होगा।
जिला उधोग केन्द्र महाप्रबंधक अरूण शर्मा ने बताया कि आवेदन पत्र जिला उधोग केन्द्र अथवा कार्यालय आयुक्त, उधोग विभाग, उधोग भवन, तिलक मार्ग, राज. जयपुर में जमा कराने की अंतिम तिथि 31.01.2013 है। आवेदन प्रपत्रा www.rajind.rajasthan.gov.in एवं www.rajcluster.com पर अथवा जिला उधोग केन्द्र से प्राप्त किया जा सकता है।
वर्ष 2009-10 एवं 2010-11 के लिए चयनित निर्यातक इकाइयां वर्ष 2011-12 के लिए पुरस्कार हेतु पात्रता नहीं मानी जाएगी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal