पर्यटन व्यवसायियों से आवेदन आमंत्रित


पर्यटन व्यवसायियों से आवेदन आमंत्रित

राज्य सरकार माह अक्टूबर-नवम्बर, 2015 में राज्य में पर्यटन क्षेत्र में निवेश आकर्षित करने के लिए रिसर्जेन्ट राजस्थान का आयोजन करेगी।

 

राज्य सरकार माह अक्टूबर-नवम्बर, 2015 में राज्य में पर्यटन क्षेत्र में निवेश आकर्षित करने के लिए रिसर्जेन्ट राजस्थान का आयोजन करेगी।

पर्यटन क्षेत्र में निवेश आमंत्रित करने के लिए राज्य सरकार ने राज्य में स्थित पर्यटन इकाईयों के लिए आरक्षित लेण्ड बैंकए निजी पर्यटन इकाईयों की भूमिए भवनए हैरिटेज भवन ;1950 से पूर्व निर्मितद्ध की सूचना संकलित कर रही है।

पर्यटन विभाग की उप निदेशक सुमिता सरोच ने बताया कि इस संबंध में हैरिटेज सम्पदाओंए होटल निर्माण हेतु उपयुक्त भूमिए वर्तमान में संचालित होटलों के मालिक जो अपनी भूमिध्भवन पर होटलध्रिसोर्ट संचालित करना चाहते है अथवा वर्तमान में संचालित होटल को लीज पर देना चाहते हैए ऐसे इच्छुक व्यक्तिध्संस्थान अपनी प्रोपर्टी से संबंधित समस्त जानकारी यथा नाम, पता, क्षेत्रफल, फोटोग्राफ, स्वामित्व संबंधित दस्तावेज आदि सहित कार्यालयए पर्यटक स्वागत केन्द्रए सूरजपोलए उदयपुर दूरभाष संख्या . 0294.2411535 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि इच्छुक व्यक्तियों की सम्पदाओं का डाटा बेस संकलित कर राज्य सरकार को प्रेषित किया जाएगा। जहां राज्य सरकार द्वारा संकलित डाटा बेस को (भूमिध्भवनध्होटलद्ध विक्रयध्लीजध्ब्रान्डिंग) आदि के उद्देश्य से रिसर्जेन्ट राजस्थान के दौरान निवेशकों के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। इच्छुक व्यक्तिध्संस्थान कार्यालयए पर्यटक स्वागत केन्द्र में 15 जुलाई तक सम्पर्क कर सकते हैं।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags