नये दुपहिया वाहनों के लिए पसंदीदा नंबर के लिए आवेदन आमंत्रित
प्रादेशिक परिवहन अधिकारी एमएल रावत ने बताया कि नये वाहनों पर अग्रिम पंजीयन क्रमांक के लिये विभागीय शुल्क पंजीयन क्रमांक 0001, 0009, 0786 एवं 9999 के लिये रू 10 हजार रुपये एवं अन्य नम्बरों के लिए 5 हजार रुपये का ड्राफ्ट बतौर शुल्क निर्धारित है, अपनी पसंद का पंजीयन नम्बर लेने के इच्छुक व्यक्ति वाहन खरीदने के बिल एवं निर्धारित प्रपत्र लेकर कार्यालय समय में नियमानुसार आवेदन कर पंजीयन क्रमांक प्राप्त कर सकते हैं
प्रादेशिक परिवहन कार्यालय मे पंजीयन होने वाले दो पहिया वाहनों के लिये नये पंजीयन सीरीज आरजे 27 बीएफ आगामी दिनों में चालू किया जाना है। जिले के निवासी अपने नये दुपहिया वाहनों के लिये अपनी पसंद का नम्बर प्राप्त कर सकते हैं।
प्रादेशिक परिवहन अधिकारी एमएल रावत ने बताया कि नये वाहनों पर अग्रिम पंजीयन क्रमांक के लिये विभागीय शुल्क पंजीयन क्रमांक 0001, 0009, 0786 एवं 9999 के लिये रू 10 हजार रुपये एवं अन्य नम्बरों के लिए 5 हजार रुपये का ड्राफ्ट बतौर शुल्क निर्धारित है।
अपनी पसंद का पंजीयन नम्बर लेने के इच्छुक व्यक्ति वाहन खरीदने के बिल एवं निर्धारित प्रपत्र लेकर कार्यालय समय में नियमानुसार आवेदन कर पंजीयन क्रमांक प्राप्त कर सकते हैं।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal