फोटोजनिक फेस आॅफ इण्डिया-2017 का पुरूस्कार मिला उदयपुर की आराध्या को


फोटोजनिक फेस आॅफ इण्डिया-2017 का पुरूस्कार मिला उदयपुर की आराध्या को

अपेक्स एएमआई संस्था द्वारा आयोजित फोटोजनिक फेस आॅफ इण्डिया-2017 आॅन लाईन प्रतियोगिता का खिताब उदयपुर की आराघ्या राव को मिला।संस्था के निदेशक गोपाल गायरी ने बताया कि इस आॅनलाईन प्रतियोगिता में उदयपुर, जयपुर, दिल्ली, मुबंई व बैंगलोर की प्रतिभागियों ने आॅन लाइन भाग लिया। जिसमें फेसबुक व इंस्टाग्राम फोटो को किये गये लाइक्स और शेयर के आधार मिले वोट की गणना की गई।

 
फोटोजनिक फेस आॅफ इण्डिया-2017 का पुरूस्कार मिला उदयपुर की आराध्या को

अपेक्स एएमआई संस्था द्वारा आयोजित फोटोजनिक फेस आॅफ इण्डिया-2017 आॅन लाईन प्रतियोगिता का खिताब उदयपुर की आराघ्या राव को मिला।संस्था के निदेशक गोपाल गायरी ने बताया कि इस आॅनलाईन प्रतियोगिता में उदयपुर, जयपुर, दिल्ली, मुबंई व बैंगलोर की प्रतिभागियों ने आॅन लाइन भाग लिया। जिसमें फेसबुक व इंस्टाग्राम फोटो को किये गये लाइक्स और शेयर के आधार मिले वोट की गणना की गई।

गोपाल के नेतृत्व में तीन सदस्यीय ज्यूरी प्रियंका गांधी, मीडिया मेनेजर मनीष द्वारा 5 नवम्बर शाम 5 बजे की गई गणना में उदयपुर की आराध्या राव को मिले सर्वाधिक वोट के आधार पर उक्त खिताब दिया गया।

गोपाल ने बताया कि विजेता सुश्री राव को अगले फैशन शो मिस्टर एण्ड मिस माॅडल आॅफ राजस्थान में मंच पर टाईटल, सर्टिफिकेट और गिफ्ट हेम्पर से सम्मानित किया जायेगा। उन्होेंने बताया कि सब केटेगरी किड्स में रिद्धी गायरी, मिस में खुशी ओस्तवाल, मिस्टर में कबीर अगवानी तथा मिसेज में मिसेज ब्यूटी आॅफ राजस्थान में -2017 रह चुकी अंजली भावसर को विजेता घोषित किया गया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags