लेकसिटी समरकेम्प के समापन में डांस प्लस फेम अराफात एवं शफात लेंगे भाग
रिदम इवेन्ट्स एण्ड कोरियोग्राफी व राहना किड्स ज़ी द्वारा 15 मई से शहर के 7 स्थानों पर आयोजित किये गये 20 दिवसीय लेकसिटी समर केम्प का रंगारंग समापन समारोह 3 जून को सुखाड़िया विश्वविद्यालय के विवेकानन्द सभागार में शाम 5 बजे से आयोजित होगा। कोरियोग्राफर निदेशक राजीव ने बताया कि समापन समारोह के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में डांस प्लस सीरियल फेम अराफात एवं शफात भी भाग लेंगे। जबकि कर्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रवीण रतलिया एवं विशिष्ठ अतिथि लाईन प्रोड्यूसर मुकेश माधवानी होंगे।
रिदम इवेन्ट्स एण्ड कोरियोग्राफी व राहना किड्स ज़ी द्वारा 15 मई से शहर के 7 स्थानों पर आयोजित किये गये 20 दिवसीय लेकसिटी समर केम्प का रंगारंग समापन समारोह 3 जून को सुखाड़िया विश्वविद्यालय के विवेकानन्द सभागार में शाम 5 बजे से आयोजित होगा।
कोरियोग्राफर निदेशक राज व वैभव ने बताया कि यह लगातार तीसरा वर्ष है जब इस प्रकार केम्प का आयोजन शहर में किया जा रहा है। शिविर के दौरान प्रतिभागी डांस, एरोबिक, जुम्बा, मार्शल आर्ट, पावर योगा, गिटार, आर्ट एण्ड क्राफ्ट,पेन्टिंग, मेहन्दी आदि की ट्रेनिंग ले रहे है ताकि भविष्य में सीखी हुई इस कला का व्यावसायिक उपयोग कर सकें।
कोरियोग्राफर निदेशक राजीव ने बताया कि समापन समारोह के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में डांस प्लस सीरियल फेम अराफात एवं शफात भी भाग लेंगे। जबकि कर्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रवीण रतलिया एवं विशिष्ठ अतिथि लाईन प्रोड्यूसर मुकेश माधवानी होंगे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal