एक्शन उदयपुर में चमक उठा अरण्य कुटीर गेस्ट हाऊस
जनता के सहयोग से जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे एक्शन उदयपुर कार्यक्रम के तहत शहर को स
जनता के सहयोग से जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे एक्शन उदयपुर कार्यक्रम के तहत शहर को स्वच्छ-सुन्दर विकसित बनाने का क्रम सतत रूप से जारी है। इसी क्रम में वन विभाग के युवा वन रक्षकों ने स्व-प्रेरित होकर कार्यालय परिसर का काया कल्प किया।
मुख्य आयोजना अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक सुधीर दवे ने बताया कि फतहसागर बडी रोड़ स्थित वन विभाग के अरण्य कुटीर विश्राम ग्रह पर स्वयं सेवकों के रूप में युवा वन रक्षकों ने कार्यालय परिसर के आम सड़क से जुड़ी मुख्य दीवार को पानी से साफ कर हल्के गुलाबी रंग से रंगा गया।
दीवार पर आकर्षक आकृति वाले पौधे सहित गमलों को सजाया गया,जिससे प्राकृतिक सौन्दर्यता के साथ-साथ कार्यालय का नजारा मनोरम बन गया। परिसर के मुख्य द्वार पर कार्यालय नामकरण पट्टिका बनाई गई। परिसर के आस-पास स्थित कांटो, झाडियों की कटाई-छटाई, पेड़़ो की पत्त्तियों के ढ़ेर, लकडि़यो के गट्टो को एकत्रित कर निस्तारित किया गया।
कार्यालय के दोनों द्वारों का रंग-रोगन कर चमकाया गया। इस कार्य में कार्यालय के प्रभारी कार्यवाहक वन पाल जसवन्त सिंह राणावत के नेतृत्व में वन रंक्षक भावना चौहान, भेरूलाल गाडरी, सुरेश मेनारिया पशु रक्षक लोगर गमेती, कमला राम गमेती, कुका राम डांगी आदि ने नवीन परिदृश्य बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal