ए.आर.सी.ए. अण्डर 17 राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता शुरू
आॅल राजपुताना चेस एसोसिएशन की मेजबानी में ए.आर.सी.ए. अण्डर 17 राज्य स्तरीय बालक-बालिका शतरंज प्रतियोगिता माँ कर्मा साहु धाम डागलियो की मंगरी सेलिब्रेशन माॅल के सामने मे शुरू हुई। आॅल राजपुताना चेस एसोसिएशन के सचिव अशोक भार्गव ने बताया कि दो दिवसीय इस शतरंज प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह चित्तौड़गढ जिला शतरंज संघ के सचिव कमलेश चौधरी द्वारा किया गया।
आॅल राजपुताना चेस एसोसिएशन की मेजबानी में ए.आर.सी.ए. अण्डर 17 राज्य स्तरीय बालक-बालिका शतरंज प्रतियोगिता माँ कर्मा साहु धाम डागलियो की मंगरी सेलिब्रेशन माॅल के सामने मे शुरू हुई। आॅल राजपुताना चेस एसोसिएशन के सचिव अशोक भार्गव ने बताया कि दो दिवसीय इस शतरंज प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह चित्तौड़गढ जिला शतरंज संघ के सचिव कमलेश चौधरी द्वारा किया गया।
मुख्य निर्णायक के अनुसार प्रथम दिन हुए 3 चक्रो के पश्चात् परिणाम इस प्रकार रहे – दिव्यांशु बाबेल ने छवी पटिदार को, भावेश पण्डियार ने अनिशा जैन को, अरूण कटारिया ने तुषार चौधरी को, नमन पोरवाल ने ध्रुव कालानी को, आयुष लोढा ने हार्दिक न्याती को, ध्रुव दक ने तनमय नलवाया को, कार्तिक सोरिख ने दशरथ सिंह को, गौतम कटारिया ने आन्या चावत को, अक्षिता जैन ने ऋतिक शुक्ला को, निमित जैन ने अनुष्का को, यजत व्यास ने आरव बाप्ना को, चाहत सेठिया ने आदित्या को, व्रषांक चौहान ने ध्रुव पोरवाल को हराकर 3 अंक पर, दक्ष दक ने परनव काला को, सम्राट सिंह ने अनिरूद्ध साहु को हराकर 2.5 अंक पर, चिन्मय जैन ने मुदित माहेश्वरी को, आरव मनीष ने निलम दयाल को, हार्दिक दक ने नैतिक सोलंकी को, वंशिका बन्दवाल ने निमय जैन को, भुवांशु भट्नागर ने भव्य पांडवाल को, परशव काला ने छवी जैन को, प्रखर माहेश्वरी ने दक्षिता कुमाव को, दर्शील चित्तौड़ा ने रितेश माहेश्वरी को, रूषिकेष मनोज काला ने धेर्यांश साहु को, राम सिंह राजपुत ने दिया शर्मा को, दिया दोशी ने हितांषी सांगेनेरिया को, सिद्धांत सक्सेना ने गौरी माहेश्वरी को, हर्षित चौधरी ने सुमित पटेल को, तिशयधाभाई ने हर्षवर्धन सिंह को रिया सोनी ने हर्षवर्धन सिंह राव को हराकर 2 अंक बनाकर बढत बनाए हुए है। अगला चक्र प्रातः 9ः00 बजे शुरू होगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal