ए.आर.सी.ए. अण्डर 9 राज्य स्तरीय बालक-बालिका शतरंज प्रतियोगिता शुरू
आॅल राजपुताना चेस एसोसिएशन की मेजबानी में ए.आर.सी.ए. अण्डर 9 राज्य स्तरीय बालक-बालिका शतरंज प्रतियोगिता आज सोमवार से मा कर्मा साहु धाम डागलियो की मंगरी सेलिब्रेशन माॅल के सामने मे शुरू हुई। आॅल राजपुताना चेस एसोसिएशन के सचिव अशोक भार्गव ने बताया कि प्रतियोगिता की शुरूआत शतंरज प्रशिक्षक विक्रम मुखिजा द्वारा अतिथी के रूप मे की गई।
आॅल राजपुताना चेस एसोसिएशन की मेजबानी में ए.आर.सी.ए. अण्डर 9 राज्य स्तरीय बालक-बालिका शतरंज प्रतियोगिता आज सोमवार से मा कर्मा साहु धाम डागलियो की मंगरी सेलिब्रेशन माॅल के सामने मे शुरू हुई। आॅल राजपुताना चेस एसोसिएशन के सचिव अशोक भार्गव ने बताया कि प्रतियोगिता की शुरूआत शतंरज प्रशिक्षक विक्रम मुखिजा द्वारा अतिथी के रूप मे की गई।
पहले दिन हुए चार चक्र के बाद जयपुर के यश बराड़िया व जोधपुर की नव्या राठी 4 अंको के साथ अपने-अपने वर्ग मे बढत बनाए हुए है। पहले दिन हुए चौथे चक्र के बालक वर्ग मे – जयपुर के यश बराड़िया ने उदयपुर के आयुष भोजक को, नागौर के आदित्या मदेरना ने जयपुर के यशनेल महारिया से ड्राॅ व चित्तौड़ के वत्सल चैकरा ने चेस इन लेकसिटी के संयम जाखर को, चेस इन लेकसिटी के दर्षील चित्तोड़ा ने चेस इन लेकसिटी के विवान अग्रवाल को, चेस इन लेकसिटी के प्रवर्धमन सिंह ने चेस इन लेकसिटी के ऋषि राज को, चेस इन लेकसिटी के मितांष साहु ने चेस इन लेकसिटी के अनिरुद्ध साहु को, चेस इन लेकसिटी के अरमान अग्रवाल ने चेस इन लेकसिटी के हियांष नाहर को, चेस इन लेकसिटी के भवांष मण्डावत ने चेस इन लेकसिटी के लक्ष्य राज व्यास को, जयपुर के सात्विक ने जयपुर प्रणव को, जयपुर के सुर्याराज ने चेस इन लेकसिटी के धैर्यांष साहु को हराकर बढ़त बनाए हुए है।
इसी प्रकार बालिका वर्ग मे- जौधपुर की नव्या राठी ने जयपुर की वाची अग्रवाल को, जयपुर की शिविका सरोगी ने जौधपुर की रिया को, चेस इन लेकसिटी की तमन्ना गुप्ता ने चेस इन लेकसिटी की अदविका सरूप्रिया को, जोधपुर की वान्या ने चेस इन लेकसिटी की अस्मी अग्रवाल से ड्राॅ व जयपुर की यक्षा सैनी ने दौसा की हर्षिता अन्दाना को, जयपुर की याती कोठारी ने जयपुर की आध्या लाथ को, चेस इन लेकसिटी की चाहवी जैन ने चेस इन लेकसिटी की प्राची साहु को, चित्तौड़ की सिधी छेत्वानी ने चेस इन लेकसिटी की दिक्षिता चौहान को, चेस इन लेकसिटी की हिमाक्षी जैन ने चेस इन लेकसिटी की मोनिका साहु को हराकर बढत बनाए हुए है।
प्रतियोगिता का अगला पाॅंचवाॅ चक्र प्रातः 9ः00 बजे खेला जाएगा जिसमे निम्न महत्वपूर्ण मुकाबले होंगे। बालक वर्ग मे चित्तौड के वत्सल चैकड़ा व जयपुर के यश बराड़िया, नागौर के आदित्या मदेरना व चेस इन लेकसिटी के मितांष साहु, चेस इन लेकसिटी के प्रवर्धमन सिंह परमार व चेस इन लेकसिटी के आयुष भोजक तथा इसी प्रकार बालिका वर्ग मे चेस इन लेकसिटी की तमन्ना गुप्ता व जौधपुर की नव्या राठी, जयपुर की शिविका सारोगी व जयपुर की याथी कोठारी, जयपुर की वाची अग्रवाल व जयपुर की यक्षा सैनी के कढे मुकाबले होने की उमिद है।
उक्त दो दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता मे 11,000 रूपये की ईनामी राशि होगी जिसमे प्रथम पाॅंच स्थान पर 2,100 रू., 1,500 रू., 1,000 रू, 500 रू., 400 रू. बालक-बालिका को कुल 10 पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ीयों को पुरस्कार व प्रमाण-पत्र प्रदान किये जायेंगे व शेष सभी खिलाड़ीयों को प्रमाण-पत्र दिये जायेंगे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal