अर्चना व सरोज मदर मिल्क बैंक समन्वयक नियुक्त
दिव्य मदर मिल्क बैंक के समन्वयक के रूप में सरोज पटेल व अर्चना शक्तावत ने गुरूवार प्रात: पदभार ग्रहण किया। सरोज पटेल परिचालन समन्वयक व अर्चना शक्तावत प्रशासन समन्वयक का कार्य सम्भालेंगी।
दिव्य मदर मिल्क बैंक के समन्वयक के रूप में सरोज पटेल व अर्चना शक्तावत ने गुरूवार प्रात: पदभार ग्रहण किया। सरोज पटेल परिचालन समन्वयक व अर्चना शक्तावत प्रशासन समन्वयक का कार्य सम्भालेंगी।
इस अवसर पर सरोज पटेल ने कहा कि शिशु रोग विशेषज्ञ की सलाह पर माँ का दूध पूर्ण प्रोसेस के पश्चात NICU में भर्ती नवजात को प्राथमिकता से उपलब्ध करवाया जायेगा, वर्तमान में NICU में भर्ती नवजातों को आवश्कता होने पर फार्मूला मिल्क के सहारे रखा जाता है जिसमें की नवजात को संक्रमण सहित अन्य कर्इ जोखिम की सम्भावना रहती है।
अर्चना शक्तावत ने कहा की माँ का दूध प्रोसेस में लेने से पहले दानदाता धात्री माँ की HIV, HBSAG, VDRL जाँच की जायेगी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal