क्षेत्रवासियों ने की बाबा की धुनाई


क्षेत्रवासियों ने की बाबा की धुनाई

आज डबोक थाना के क्षेत्रवासियों ने परेशान होकर एक बाबा व सहयोग करने आए युवक की जमकर पिटाई कर दी, मौके पर पंहुची पुलिस द्वारा बाबा व मारपीट करने वालों को थाने में लाया गया।

 

क्षेत्रवासियों ने की बाबा की धुनाई

आज डबोक थाना के क्षेत्रवासियों ने परेशान होकर एक बाबा व सहयोग करने आए युवक की जमकर पिटाई कर दी, मौके पर पंहुची पुलिस द्वारा बाबा व मारपीट करने वालों को थाने में लाया गया।

डबोक स्थित साईं धाम के पुजारी लक्ष्मण यादव (45) उर्फ़ सुदामा बाबा निवासी नालन्दा ने बातचीत में बताया कि, आज वह सुबह आरती कर निर्माणाधीन मन्दिर के चबूतरे बैठा हुआ था, तभी आस पडोस में रहने वाले लोगो ने आकर मारपीट शरू कर दी। कुटिया में रखी टी.वी, सीडी प्लेयर व स्पीकर तोड़ दिए साथ ही मदद करने आए एक भक्त से भी मारपीट की।

जानकारी अनुसार सुदामा बाबा ने बताया उन्हें उदयपुर में रहते हुए सात साल हो चुके है, बाबा पहले सेक्टर-4 स्थित साईं बाबा मन्दिर में पूजा करते थे और 2011 से साईं धाम डबोक में पूजापाठ कर रहे है। बाबा ने झगड़े का कारण आस-पास के लोग का मन्दिर नहीं बनाने देना तथा गुटबाजी बताया है।

इसी दौरान बातचीत में मन्दिर के आस-पास रहने वाले लोगों ने अपनी कहानी में बताया कि वे लोग बाबा से पिछले 1 साल से परेशान है। बाबा आए दिन तेज आवाज में गाने चलाते और विरोध करने पर महिलाओ तथा बच्चो से अभद्र व्यवहार करता है तथा आए दिन असामाजिक तत्वों का जमावड़ा इनकी कुटिया पर लगा रहता है। लोगो ने बाबा पर आरोप लगाया कि भक्ति कि आड़ में बाबा युवाओ के साथ गांजे का नशा करते हैं और इस मामले में पड़ोसियों ने कई बार बाबा व पुलिस को शिकायत कि पर कोई समाधान नहीं निकला।

लोगो ने आज कि घटना को स्वीकारते हुए बताया कि सभी बच्चो कि परीक्षा चल रही है और बाबा तेज आवाज में गाने बजाते रहते है, इस पर बाबा को दो-तीन बार समझाया परन्तु बाबा नहीं माने। आज सुबह भी इसी बात को लेकर जब हम लोग बाबा से बात करने गए तो उन्होंने आवेश में आकर हम पर डंडे से वार किया, जिससे उनकी कुटिया के सामान टूट गए बिच बचाव में हमने भी हाथ-पैर चलाए। कुछ ही देर बाद बाबा के कुछ समर्थक युवाओं ने भी आकर यहाँ उत्पात मचाया।

लोगो ने बताया कि उन्होंने बाबा से माफ़ी मांगकर मामला शांत कर दिया है, परन्तु लोगों ने पुलिस से बाबा को समझाने की गुहार भी लगाई है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags