आरोग्य मेला 2014: चिकित्सक, शौधार्थियों एवं विषय विशेषज्ञ सेवाओं का होगा समागम
उदयपुर में 26 से 29 दिसम्बर तक आयोजित होने जा रहे राज्य स्तरीय आरोग्य मेला 2014 की पूर्व तैयारियों को लेकर आयुर्वेद प्रमुख शासन सचिव प्रीतम सिंह ने मंगलवार को समीक्षा बैठक ली।
उदयपुर में 26 से 29 दिसम्बर तक आयोजित होने जा रहे राज्य स्तरीय आरोग्य मेला 2014 की पूर्व तैयारियों को लेकर आयुर्वेद प्रमुख शासन सचिव प्रीतम सिंह ने मंगलवार को समीक्षा बैठक ली।
मदन मोहन मालवीय आयुर्वेद महाविद्यालय सभागार में आयोजित इस बैठक में प्रमुख शासन सचिव ने मेला तैयारियों को लेकर गठित समिति प्रभारियों से विस्तार से चर्चा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आरोग्य मेला बहुद्देश्यीय है जहॉ आयुर्वेद के साथ ही होम्योपेथी, यूनानी चिकित्सा पद्धति के विशेषज्ञों की सेवाएं एक ही स्थल पर वृहद स्तर पर मुहैया होगी। वहीं राज्यभर की औषध निर्मात्री कम्पनियां एवं योग विशेषज्ञ, शोधार्थियों के आगमन से कई नवाचारों एवं सेवाओं को सुदृढ़ करने के अवसर प्राप्त होंगे।
उन्होंने आरोग्य मेला के लिए सौंपे गए दायित्वों की सफल क्रियान्विति के लिए प्रभारियों को तत्काल जुट जाने की बात कही। उन्होंने सभी से कहा कि वे समन्वय बिठाकर अपनी बेहतरीन कार्यकुशलता का परिचय दें ताकि आयोजन का समग्र लाभ एवं उद्देश्य मिल सके। उन्हांेंने नॉडल अधिकारी प्रो. इन्दौरिया से कहा कि वे प्रतिदिन मेला आयोजन की समीक्षा कर विभाग को सूचित करेंगे। उन्होंने बैठक में प्लास्टिक पॉलीथिन जैसी हानिकारक एंवं अनुपयोगी वस्तुओं को प्रतिबंधित करने पा जोर दिया और जन जागरूकता लाने के प्रयास करने की जरूरत बतायी। बैठक में आयुर्वेद निदेशक मो.यासीन पठान एवं प्राचार्य डॉ.गौरीशंकर इन्दौरिया ने भी आयोजन की सफलता के लिए सभी का आह्वान किया।
आरोग्य मेला समन्वयक एवं विशेषाधिकारी डॉ.मनोहर पारीक ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की जिसमें बताया कि मेला स्थल (फतह स्कूल मैदान) पर 12 सत्रों विषय विशेषज्ञों की चर्चाओं का आयोजन होगा वहीं औषधीय पादपों की जानकारी एवं प्रदर्शनी भी आयोजित होगी। उन्होंने गठित समितियों एवं उनके दायित्वों पर विस्तार से चर्चा की।
बैठक में यूनानी चिकित्सा निदेशक डॉ.सैयद नजम, होम्योपेथी चिकित्सा निदेशक डॉ. मोहनसिंह शेखावत, अनुज्ञापन अधिकारी डॉ. महेश दीक्षित, डॉ. प्रमोद शर्मा, डॉ.शोभालाल औदीच्य, डॉ.मीरा भट्ट सहित संभाग के विभिन्न जिलाधिकारी, उपनिदेशक मनोहरलाल धाकड़ सहित अन्य प्रभारीगण मौजूद थे।
पथरी रोग निवारण आयुर्वेद 10 को
राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय सिंधी बाजार में बुधवार 10 दिसंबर को पथरी रोग निवारण आयुर्वेद शिविर का आयोजन प्रातः 9 से 12 बजे तक किया जायेगा। आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ. शोभालाल औदीच्य ने बताया कि शिविर मंे पथरी होने के कारण, बचने के उपायों पर पोस्टर प्रदर्शनी लगाई जायेगी। शिविर में रोगी को अपनी पूर्व मे कराई गई जांच साथ लानी होगी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal